ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 9 लाख के लीसे के साथ तस्कर गिरफ्तार, नेपालियों से खरीदता था माल - Smuggler arrested with with nine lakhs lisa

पुलिस ने नौ लाख के लीसे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर नेपालियों से लीसा खरीदता था. बताया जा रहा है कि आरोपी लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा कर अधिक लाभ कमाने के लिए हल्द्वानी बेचने जा रहा था.

Etv Bharat
नौ लाख के लीसे के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 9:45 PM IST

अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर पुलिस ने चेकिंग (Checking campaign of Someshwar Police) के दौरान एक ट्रक से नौ लाख रुपये से अधिक का कुल 300 टिन लीसा बरामद(300 tin lisa recovered) किया है. मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार (Smuggler arrested with nine lakhs lisa) किया गया है. पकड़े गए लीसे को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के बामनीगाड़ रोड में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान ट्रक में 300 टिन करीब लीसा बरामद हुआ. पुलिस ने लीसे की निकासी के कागज चालक से मांगें. जिस पर चालक जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया. इस पर पुलिस ने लीसा जब्त कर चालक आरोपी पूरन सिंह गजार निवासी कस्यालेख नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर अवैध तरीके से लीसे को ले जाने पर उसके खिलाफ वन अधिनियमों की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई.

पढे़ं- Ankita हत्याकांड: पुलकित को था डर, अंकिता रिजॉर्ट के गलत धंधों के खोल देगी राज, 800 मोबाइल नंबर भी रडार पर

पकड़े गए लीसे की कीमत 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है. लीसा उनके सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपालियों से लीसा खरीदकर ला रहा था. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया चालक लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा कर अधिक लाभ कमाने के लिए हल्द्वानी बेचने ले जा रहा था. चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

अल्मोड़ा: जिले की सोमेश्वर पुलिस ने चेकिंग (Checking campaign of Someshwar Police) के दौरान एक ट्रक से नौ लाख रुपये से अधिक का कुल 300 टिन लीसा बरामद(300 tin lisa recovered) किया है. मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार (Smuggler arrested with nine lakhs lisa) किया गया है. पकड़े गए लीसे को वन विभाग को सौंप दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमेश्वर के बामनीगाड़ रोड में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक को रोककर चेकिंग की गई. चेकिंग के दौरान ट्रक में 300 टिन करीब लीसा बरामद हुआ. पुलिस ने लीसे की निकासी के कागज चालक से मांगें. जिस पर चालक जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया. इस पर पुलिस ने लीसा जब्त कर चालक आरोपी पूरन सिंह गजार निवासी कस्यालेख नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर अवैध तरीके से लीसे को ले जाने पर उसके खिलाफ वन अधिनियमों की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई.

पढे़ं- Ankita हत्याकांड: पुलकित को था डर, अंकिता रिजॉर्ट के गलत धंधों के खोल देगी राज, 800 मोबाइल नंबर भी रडार पर

पकड़े गए लीसे की कीमत 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. इसकी सूचना वन विभाग को भी दे दी गई है. लीसा उनके सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी नेपालियों से लीसा खरीदकर ला रहा था. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया चालक लीसे को बामनीगाड़ क्षेत्र से इकट्ठा कर अधिक लाभ कमाने के लिए हल्द्वानी बेचने ले जा रहा था. चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.