अल्मोड़ा: जाखन देवी से शिखर तिराहे तक सीवर लाइन जोन थ्री भाग ए का कार्य कार्यदायी संस्था जल निगम की ओर से शुरू कर दिया गया है. इसके तहत इस मुख्य मार्ग को चौपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अल्मोड़ा में सीवर की बड़ी समस्या है. इसे दूर करने के लिए लंबे समय से लोगों की मांग थी कि इस कार्य को पूरा किया जाये. इससे पूर्व दो जोन में कार्य किया गया था. वर्तमान में सरकार ने 25 करोड़ इस कार्य के लिए अवमुक्त किए थे. इस कार्य को अक्टूबर में पूरा हो जाना था लेकिन कार्य नहीं हुआ. अब जल निगम इस कार्य को एक माह में पूरा करने की बात कर रहा है. जिसके तहत अब मार्ग को बंद कर कार्य शुरू कर दिया गया है. मार्ग के बंद होने से रानीखेत, बागेश्वर को जाने वाले वाहन लोअर माल रोड व धारानौला रोड से जाने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट
जल निगम के अपर सहायक अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि मार्ग को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति ली गई है. सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है. आठ सौ मीटर में सीवर लाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए हाथरस के ठेकेदार कार्य कर रहे हैं. इसके लिए ठेकेदार से 14 करोड़ का अनुबंध हुआ है. इसी के तहत कार्य किया जा रहा है. मार्ग में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए मार्ग में दो पहियां वाहनों की आवाजाही हो रही है, लेकिन चौपहिया वाहनों के लिए मार्ग बंद है. एक माह में इस कार्य को पूरा कर दिया जाएगा.