सोमेश्वर: गुरुड़ा ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आयोजित किया गया. बताया जा रहा है कि इस शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवकों द्वारा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ छात्राओं को जागरूक करना है. इस दौरान स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा.
इस मौके पर थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और उनके राष्ट्र निर्माण के लिए इस कार्य, दायित्व और योगदान को काफी महत्वपूर्ण करार दिया. वहीं, शिविर के संचालक, शिक्षक ललित भाकुनी ने स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्र के लिए किए जाने वाले इस कार्य को आम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया.
ये भी पढ़ें: तीन अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, नेपाल में बेचते थे गाड़ियां
शिक्षक ललित भाकुनी ने कहा कि, अनुशासित जीवन और सामाजिक उत्थान की सोच स्वयंसेवकों के लिए सर्वोपरि है. इस शिविर में एनएसएस के लगभग 50 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं.