अल्मोड़ा: गांव चलो अभियान के तहत धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने सदस्यता अभियान के कार्यकारिणी का विस्तार किया. पहले चरण में कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए मंच ने हवालबाग विकासखंड में 50 समन्वयक बनाये.
बता दें कि अल्मोड़ा में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने सदस्यता अभियान कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान संयोजक विनय किरौला ने बताया कि पहले चरण में हवालबाग ब्लॉक के 50 समन्वयक घोषित किये जा रहे है. जिनके द्वारा शीघ्र ही अपनी टीम का विस्तार करके उपसमन्वयक नियुक्त किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह समन्यवक गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को उठाने का काम करेंगे.
पढ़ें:रात्रि चौपाल में CM ने सुनीं उत्तरकाशी के ग्रामीणों की समस्याएं, 18 शिकायतों का निस्तारण
विगत पांच वर्षों से धर्मनिरपेक्ष मंच ने गांव चलो अभियान के तहत अनेकों गांव का भ्रमण कर जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन स्तर तक पहुंचाकर उनका समाधान किया जा रहा है. हमारे कार्यकर्ता नव निर्वाचित समन्वयक-उपसमन्वयक पहाड़ में आर्थिक-सामाजिक स्वालंबन के लिए कार्य कर रहे हैं.