रानीखेत: छावनी परिषद सभागार में आयोजित बैठक में संजय पंत को निर्विरोध कैंट बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है. छावनी परिषद के अध्यक्ष कुमाऊं रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें सभी सभासदों ने संजय पंत को उपाध्यक्ष बनाये जाने पर सहमति जताई. संजय पंत वर्तमान में वित्त समिति के अध्यक्ष भी हैं.
ये भी पढ़ें: दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
बैठक के दौरान छावनी परिषद के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जीएस राठौर को स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई. ब्रिगेडियर राठौर 31 मई को रिटायर हो रहे हैं और यह उनकी आखिरी बोर्ड मीटिंग थी. 23 मार्च 2015 को बोर्ड का गठन किया गया. जिसका कार्यकाल मार्च माह में पूरा हो गया था.
छावनी अधिनियम 2006 के तहत नए उपाध्यक्ष का चयन किया जाना था. इसके लिए 2011 में छावनी एक्ट में बदलाव किए गए. बैठक के बाद छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी तथा छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद ने ब्रिगेडियर जीएस राठौर के कार्यकाल की सराहना की.