अल्मोड़ाः बख गांव में जमीनी विवाद को लेकर हंगामा करने और जान से मारने की धमके देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सैफ अंसारी है, जो गांव में जमीन को अपना बताकर महिला से बदसलूकी करने लगा. आरोप है कि वो अपने साथ कुछ लोगों को एक वाहन में भरकर आया. जिसने गांव की कुछ जमीन पर अपना हक जताते हुए ग्रामीणों से गाली गलौज कर दी. इतना ही नहीं ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी देकर चलता बना.
महिला से बदसलूकी की, जमीन पर जताया अपना हकः अल्मोड़ा के बख गांव के ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी सैफ अंसारी वाहन संख्या UK 01B 2442 कुछ लोगों को लेकर गांव में घुस गया. उनके साथ महिलाएं भी थी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने आते ही गांव की महिला रमा देवी से बदसलूकी की. इसी बीच गांव के पूरन सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उनसे भी गाली गलौच कर हाथापाई कर दी. मामले की जानकारी उन्हें मिली तो वो भी बीच बचाव और हंगामा शांत करने के लिए मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचने पर आरोपी गांव की जमीन पर अपना हक जता रहे थे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर लव जिहाद! रानीखेत में दो बच्चों की मां को भगा ले गया नाई मोहम्मद चांद
सैफ अंसारी ने 8 नाली जमीन को अपना बताया, जान से मारने की धमकी दीः ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने जमीन का नक्शे से मिलान करने की बात कही, लेकिन सैफ अंसारी ने एक नहीं सुनी. आरोप है कि सैफ अंसारी ने 8 नाली जमीन अपना बताया. जिसके बाद वो गाली गलौज पर उतर आया. इनता ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद आरोपी सैफ अंसारी वापस चला गया.
उधर, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह बिष्ट को जान से मारने की धमकी देने और ग्रामीणों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोग थाने पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस में तहरीर दी. साथ ही चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल वाहन को सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में मुस्लिम युवक ने शादीशुदा महिला को बनाया हवस का शिकार, कहा-अपने पति को तलाक दो
क्या बोली पुलिस? वहीं, अल्मोड़ा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बख के ग्राम प्रधान ने तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने सैफ अंसारी के खिलाफ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर दिया गया है. मामले में डुबकिया निवासी सैफ अख्तर अंसारी पुत्र जावेद अख्तर अंसारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. हालांकि, कोर्ट ने आरोपी को मुचलके पर जमानत दे दी है.
ये भी पढ़ेंः चौकोडी में भू माफियाओं ने कर डाली भूमि की खरीद-फरोख्त, बाहरी लोगों को बसाने की तैयारी पर रोष