ETV Bharat / state

गजब! सोमेश्वर में भारी बारिश के बीच डामरीकरण, 6 अभियंताओं पर कार्रवाई के बावजूद नहीं चेता विभाग - कौसानी हाईवे पर डामरीकरण का काम

सरकारी धन को कैसे ठिकाने लगाया जाता है, इसका एक नमूना सोमेश्वर में देखने को मिला है. जहां भारी बारिश के बीच कौसानी हाईवे पर डामरीकरण का काम किया गया. पिछले महीने भी इसी तरह का कारनामा लोनिवि के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदारों ने किया था. इस मामले में 6 अभियंताओं पर गाज भी गिरी थी, लेकिन इसके बावजूद भी कोई खास असर होता नहीं दिखा. इस बार भी बारिश में डामरीकरण होता नजर आया है. हालांकि मामले में संबंधित अधिकारियों का बयान भी सामने आया है.

Road Asphaltization During Heavy Rain
सोमेश्वर में बारिश में डामरीकरण
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:42 PM IST

Updated : May 29, 2023, 10:49 PM IST

सोमेश्वर में भारी बारिश के बीच डामरीकरण.

सोमेश्वरः कौसानी हाईवे पर लोक निर्माण विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच डामरीकरण का काम कर डाला. चनौदा बाजार में सोमवार को भारी बारिश के बीच किए गए डामरीकरण में कई जगहों पर दरारें आ गई. क्षेत्रीय जनता ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से सरकारी धन का दुरुपयोग और मानकों के खिलाफ काम कर रहे ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

दरअसल, सोमवार को दोपहर बाद सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर चनौदा बाजार में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच दो ट्रक से ज्यादा डामर फैला दिया गया. इस मामले में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. आम लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग हर साल सड़क पर डामरीकरण के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहा है.

Road Asphaltization in Rain
सोमेश्वर में डामरीकरण

जब मौसम साफ रहता है, तब काम बंद रहता है. बारिश के दौरान डामरीकरण जैसा काम कर दिया जाता है. जिसका कोई मतलब नहीं होता. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के क्षेत्र में डामरीकरण के नाम पर हो रही लीपापोती के प्रति क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है. क्षेत्रीय लोगों ने इस अनियमितता के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः ढोल बजाते हुए PWD कार्यालय में गरजे कांग्रेसी, विभाग के कारनामों का ETV भारत ने किया था पर्दाफाश

पिछले महीने भी बारिश में डाला था डामर, 6 अभियंताओं पर गिरी थी गाजः गौर हो कि इस सड़क पर पिछले महीने भी विभाग ने बारिश के दौरान डामरीकरण का काम किया था. बारिश में किए जा रहे इस डामरीकरण का वीडियो वायरल भी हुआ था. तब लोगों की शिकायत पर शासन स्तर से अधिशासी अभियंता समेत 6 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

उन्हें अन्य कार्यालयों में संबद्ध कर दिया गया था. इसके बाद भी ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने सबक नहीं लिया. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से बारिश और ओलावृष्टि के बीच डामरीकरण का काम किया. जिसका नतीजा सबसे सामने है. इस बार भी बारिश में डामरीकरण कर दिया गया. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है.

Road Asphaltization in Rain
बारिश में डामरीकरण से उठे सवाल

कांग्रेस ने रेखा आर्य को घेराः सोमेश्वर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवन दोसाद ने कहा इस सड़क पर जो काम हो रहा है, उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. कई जगह नवनिर्मित कलपट टूटने लगे हैं. जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है. दुर्भाग्य की बात ये है कि यह सब हीला हवाली कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में हो रही है. यहां सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस कई बार इस सड़क की बदहाली के लिए आंदोलन भी कर चुकी है, लेकिन नजीता सिफर ही निकला है.

लोनिवि ने दिया ये जवाबः मामले में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह दानू से बात की गई. उन्होंने कहा डामरीकरण के दौरान अचानक बारिश आ गई थी. मौके पर जो डामर था, उसमें से कुछ फैलाया गया है. दो डंपर डामर वापस भेजा गया है. जहां भी डामरीकरण में बारिश से नुकसान हुआ है, उसे दोबारा किया जाएगा.

सोमेश्वर में भारी बारिश के बीच डामरीकरण.

सोमेश्वरः कौसानी हाईवे पर लोक निर्माण विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच डामरीकरण का काम कर डाला. चनौदा बाजार में सोमवार को भारी बारिश के बीच किए गए डामरीकरण में कई जगहों पर दरारें आ गई. क्षेत्रीय जनता ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से सरकारी धन का दुरुपयोग और मानकों के खिलाफ काम कर रहे ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

दरअसल, सोमवार को दोपहर बाद सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर चनौदा बाजार में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच दो ट्रक से ज्यादा डामर फैला दिया गया. इस मामले में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. आम लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग हर साल सड़क पर डामरीकरण के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहा है.

Road Asphaltization in Rain
सोमेश्वर में डामरीकरण

जब मौसम साफ रहता है, तब काम बंद रहता है. बारिश के दौरान डामरीकरण जैसा काम कर दिया जाता है. जिसका कोई मतलब नहीं होता. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के क्षेत्र में डामरीकरण के नाम पर हो रही लीपापोती के प्रति क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है. क्षेत्रीय लोगों ने इस अनियमितता के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः ढोल बजाते हुए PWD कार्यालय में गरजे कांग्रेसी, विभाग के कारनामों का ETV भारत ने किया था पर्दाफाश

पिछले महीने भी बारिश में डाला था डामर, 6 अभियंताओं पर गिरी थी गाजः गौर हो कि इस सड़क पर पिछले महीने भी विभाग ने बारिश के दौरान डामरीकरण का काम किया था. बारिश में किए जा रहे इस डामरीकरण का वीडियो वायरल भी हुआ था. तब लोगों की शिकायत पर शासन स्तर से अधिशासी अभियंता समेत 6 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

उन्हें अन्य कार्यालयों में संबद्ध कर दिया गया था. इसके बाद भी ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने सबक नहीं लिया. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से बारिश और ओलावृष्टि के बीच डामरीकरण का काम किया. जिसका नतीजा सबसे सामने है. इस बार भी बारिश में डामरीकरण कर दिया गया. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है.

Road Asphaltization in Rain
बारिश में डामरीकरण से उठे सवाल

कांग्रेस ने रेखा आर्य को घेराः सोमेश्वर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवन दोसाद ने कहा इस सड़क पर जो काम हो रहा है, उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. कई जगह नवनिर्मित कलपट टूटने लगे हैं. जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है. दुर्भाग्य की बात ये है कि यह सब हीला हवाली कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में हो रही है. यहां सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस कई बार इस सड़क की बदहाली के लिए आंदोलन भी कर चुकी है, लेकिन नजीता सिफर ही निकला है.

लोनिवि ने दिया ये जवाबः मामले में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह दानू से बात की गई. उन्होंने कहा डामरीकरण के दौरान अचानक बारिश आ गई थी. मौके पर जो डामर था, उसमें से कुछ फैलाया गया है. दो डंपर डामर वापस भेजा गया है. जहां भी डामरीकरण में बारिश से नुकसान हुआ है, उसे दोबारा किया जाएगा.

Last Updated : May 29, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.