सोमेश्वरः कौसानी हाईवे पर लोक निर्माण विभाग ने भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच डामरीकरण का काम कर डाला. चनौदा बाजार में सोमवार को भारी बारिश के बीच किए गए डामरीकरण में कई जगहों पर दरारें आ गई. क्षेत्रीय जनता ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से सरकारी धन का दुरुपयोग और मानकों के खिलाफ काम कर रहे ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
दरअसल, सोमवार को दोपहर बाद सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर चनौदा बाजार में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच दो ट्रक से ज्यादा डामर फैला दिया गया. इस मामले में विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. आम लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग हर साल सड़क पर डामरीकरण के नाम पर जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रहा है.
जब मौसम साफ रहता है, तब काम बंद रहता है. बारिश के दौरान डामरीकरण जैसा काम कर दिया जाता है. जिसका कोई मतलब नहीं होता. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के क्षेत्र में डामरीकरण के नाम पर हो रही लीपापोती के प्रति क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है. क्षेत्रीय लोगों ने इस अनियमितता के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः ढोल बजाते हुए PWD कार्यालय में गरजे कांग्रेसी, विभाग के कारनामों का ETV भारत ने किया था पर्दाफाश
पिछले महीने भी बारिश में डाला था डामर, 6 अभियंताओं पर गिरी थी गाजः गौर हो कि इस सड़क पर पिछले महीने भी विभाग ने बारिश के दौरान डामरीकरण का काम किया था. बारिश में किए जा रहे इस डामरीकरण का वीडियो वायरल भी हुआ था. तब लोगों की शिकायत पर शासन स्तर से अधिशासी अभियंता समेत 6 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
उन्हें अन्य कार्यालयों में संबद्ध कर दिया गया था. इसके बाद भी ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों ने सबक नहीं लिया. जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से बारिश और ओलावृष्टि के बीच डामरीकरण का काम किया. जिसका नतीजा सबसे सामने है. इस बार भी बारिश में डामरीकरण कर दिया गया. जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश नजर आ रहा है.
कांग्रेस ने रेखा आर्य को घेराः सोमेश्वर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष भुवन दोसाद ने कहा इस सड़क पर जो काम हो रहा है, उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है. कई जगह नवनिर्मित कलपट टूटने लगे हैं. जगह-जगह डामर उखड़ने लगा है. दुर्भाग्य की बात ये है कि यह सब हीला हवाली कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में हो रही है. यहां सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेस कई बार इस सड़क की बदहाली के लिए आंदोलन भी कर चुकी है, लेकिन नजीता सिफर ही निकला है.
लोनिवि ने दिया ये जवाबः मामले में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता वीरेंद्र सिंह दानू से बात की गई. उन्होंने कहा डामरीकरण के दौरान अचानक बारिश आ गई थी. मौके पर जो डामर था, उसमें से कुछ फैलाया गया है. दो डंपर डामर वापस भेजा गया है. जहां भी डामरीकरण में बारिश से नुकसान हुआ है, उसे दोबारा किया जाएगा.