अल्मोड़ा: सोमेश्वर के पास पातलीबगड़ में दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अल्मोड़ा बेस अस्पताल पहुंचाया. हॉस्पिटल से एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया.
एसआई भूपेंद्र मेहता ने बताया कि कुछ युवक आल्टो गाड़ी से बुधवार को सोमेश्वर से कोसी जा रहे थे. रास्ते में पातलीबगड़ पर कोसी से सोमेश्वर जा रही एक कार से गाड़ी की भिड़ंत हो गयी. हादसे में चालक नरेंद्र सिंह बिष्ट, नवीन तिवारी और राजेंद्र बिष्ट घायल हो गए हैं.
सोमेश्वर एसआई ने बताया कि तीनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए बेस अस्पताल पहुंचा गया. अस्पताल में नवीन तिवारी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है. अन्य घायलों का इलाज फिलहाल बेस अस्पताल में ही चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है.