अल्मोड़ा: सल्ट तहसील क्षेत्र में विजिलेंस की टीम बड़ी कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विजिलेंस टीम ने शिकायत के बाद यह कार्रवाई की है. वहीं, पूछताछ के बाद आरोपी को लेकर विजिलेंस की टीम हल्द्वानी रवाना हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम को सल्ट तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो हबीब अहमद के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद आज सूचना पर विजिलेंस टीम ने तहसील परिसर से कानूनगो हबीब अहमद को 10 हजार की रिश्वत लेटे रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- मोदी सरकार की त्योहारों पर सौगात, केंद्रीय कर्मचारियों का DA चार फीसदी बढ़ा
एसपी विजलेंस पीएन मीणा ने बताया कि शिकायत के बाद बुधवार को टीम सल्ट भेजी गई थी. जहां टीम ने रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. विजलेंस टीम द्वारा आरोपी कानूनगो से कई घंटों की पूछताछ की गई. जिसके बाद टीम उसे लेकर हल्द्वानी रवाना हो गई है.