अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के पांचवें दिन अल्मोड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. अल्मोड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने अपना पर्चा दाखिल किया है.
बता दें, मनोज तिवारी अल्मोड़ा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं, जबकि 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रघुनाथ सिंह चौहान ने मनोज तिवारी को हराया था. नामांकन के बाद मनोज तिवारी ने जीत का दावा किया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले पांच साल में सिर्फ कांग्रेस सरकार के कार्यों को रोकने का काम किया है. उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि वो बीजेपी शासनकाल में रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
अल्मोड़ा विधानसपा सीट पर बीजेपी में बगावत: अल्मोड़ा विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटकर कैलाश शर्मा को टिकट दिए जाने से अल्मोड़ा बीजेपी में बगावत हो गयी है. रघुनाथ सिंह चौहान और जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पार्टी द्वारा किए गए निर्णय का भारी विरोध किया है.
पढ़ें- कांग्रेस की लैंसडाउन प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के विरोध में 'नारद' बने कार्यकर्ता
रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा है कि अगर इस फैसले को जल्द ही वापस नहीं लिया गया तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अल्मोड़ा सीट से इस बार एक ऐसे पदाधिकारी को टिकट दिया है, जिसने पूर्व में पार्टी को हराने का कार्य किया था. रघुनाथ सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एक गंगाजल बेचने वाले को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया.
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि पार्टी के इस फैसले से कार्यकर्ताओ में भारी नाराजगी है. पार्टी ने पूर्व में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अगर पार्टी इस फैसले को जल्द वापस नहीं लेगी, तो वह मजबूरन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेंगे.
सोमेश्वर विधानसभा सीट का हाल: अल्मोड़ा जिले की हॉट सीट मानी जा रही सोमेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी को मैदान में उतारा है. राजेंद्र बाराकोटी को प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश में हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार सत्ता में काबिज होगी, जिसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों को आम लोगों के बीच ले जा रहे हैं.