सोमेश्वर: कोरोना महामारी के दौर में निराश्रित बच्चों और उनकी देखभाल के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मदद से चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन ने 100 से अधिक बच्चों को राशन किट प्रदान किया है. आयोजकों ने निराश्रित बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने और उनके साथ कोई भी उत्पीड़न होने पर हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने की अपील की है.
चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन और संजीवनी विकास एवं जनकल्याण समिति अल्मोड़ा द्वारा क्षेत्र के अनेक असहाय बच्चों, महिलाओं और निर्धन लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सोमेश्वर क्षेत्र में 100 से अधिक असहाय बच्चों, निराश्रित महिलाओं और गरीबों को आटा, तेल, मसाले आदि सामग्री के किट प्रदान किये गए. ये सामग्री टाना सजोली, अर्जुनराठ, पल्यूड़ा, उत्तरौड़ा, मल्लाखोली, चनौदा, कौसानी के अनेक गांवों में बांटी गई.
पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में 716 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 102 स्वस्थ
चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वयक संतोष कुमार जोशी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में निराश्रित बच्चों की देखभाल करने वालों को राशन बांटा जा रहा है.