ETV Bharat / state

एक हफ्ते बाद भी नहीं पकड़ा जा सका फयाटनौला का आदमखोर गुलदार, विधायक नैनवाल ने किया गांव का दौरा

2 मई को अल्मोड़ा जिले के फयाटनौला गांव के युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा को गुलदार ने निवाला बना लिया था. तब से फयाटनौला गांव में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है. लोग गुलदार की दहशत में जी रहे हैं. आज रानीखेत विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल फयाटनौला पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर गुलदार को पकड़ने समेत पानी और सड़क की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

Almora news
अल्मोड़ा समाचार
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:36 PM IST

Updated : May 9, 2023, 7:57 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के ताड़ीखेत ब्लाक के फयाटनौला गांव में एक युवक को अपना निवाला बनाने वाला गुलदार अभी तक वन विभाग के पिंजरे से बाहर है. जिससे ग्रामीणों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है. मंगलवार को क्षेत्र के विधायक गांव में पहुंचे और गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया. वहीं ग्रामीणों की अनेक समस्याओं के समाधान करने की भी बात कही.

Almora news
फयाटनौला गांव में विधायक प्रमोद नैनवाल

विधायक प्रमोद नैनवाल पहुंचे फयाटनौला गांव: रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने फयाटनौला गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गुलदार के हमले में मारे गए युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा के परिजनों से मुलाकात की. वहीं इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि गुलदार को आदमखोर घोषित करवा कर पकड़ने के लिए उन्होंने वन विभाग से बोल कर यहां पिंजरा लगवाया था. लेकिन अभी तक गुलदार पकड़ में नहीं आया है.

विधायक ने गुलदार को पकड़वाने का दिया आश्वासन: विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि वह देहरादून जा रहे हैं. वहां अधिकारियों से बात कर गुलदार को पकड़वाने के लिए कहेंगे. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी ली. ग्रामीणों की पानी की समस्या पर विधायक नैनवाल ने विभाग के अधिकारियों से दूरभाष में बात कर तुरंत क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करने को कहा.

पानी की समस्या दूर करने का दिलाया भरोसा: क्षेत्र के टूटे हुए नलों को दो दिन में ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं मौजूदा प्रधान चंदन सिंह को विधायक ने बोला कि यदि दो दिन में पानी नहीं आया तो उन्हें तुरंत बताएं वह कार्रवाई करेंगे. विधायक ने ग्रामीणों से गांव की रोड को विधायक निधि से बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि रोड बनाने में ग्रामीणों की जमीन कटेगी उसके लिए ग्रामीणों को पहले लिखकर देना होगा.

गांव में गुलदार के न पकडे़ जाने से दहशत का माहौल: उधर विगत दिनों गांव के रहने वाले युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा पुत्र बिशन दत्त असनोड़ा को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला था. तब से गांव में लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाने को मजबूर हैं. ग्रामीण लगातार गुलदार को पकड़ने और उसे आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं. विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा तो लगाया है, लेकिन अभी तक इस पिंजरे में गुलदार कैंद नहीं हुआ है. इससे लोगों में भय बना हुआ है. अब वह गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल

गुलदार के हमले के बाद बदल गई दिनचर्या: गुलदार द्वारा गांव के युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा को मारने के बाद से फयाटनौला गांव के लोगों की दिनचर्या पूरी तरह गड़बड़ा गई है. अब रात की बात तो दूर दिन में भी अकेले बाहर निकलने में लोग डर रहे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. पीने की पानी की फयाटनौला गांव में किल्लत है तो रोजमर्रा के बाकी कामों के लिए पानी नहीं है. कनाड़ी गदेरा में कपड़े धोने के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. इसके लिए भी लोग समूह में ही जा रहे हैं. लोगों को डर है कि आदमखोर हो चुका गुलदार न जाने कब हमला बोल दे. फयाटनौला गांव में रात का अघोषित कर्फ्यू है. आज रानीखेत विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के दौरे और आश्वासन से गांव के लोगों को थोड़ा उम्मीद जगी है. लोगों को गुलदार के पकड़े जाने का इंतजार है.

अल्मोड़ा: जिले के ताड़ीखेत ब्लाक के फयाटनौला गांव में एक युवक को अपना निवाला बनाने वाला गुलदार अभी तक वन विभाग के पिंजरे से बाहर है. जिससे ग्रामीणों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है. मंगलवार को क्षेत्र के विधायक गांव में पहुंचे और गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया. वहीं ग्रामीणों की अनेक समस्याओं के समाधान करने की भी बात कही.

Almora news
फयाटनौला गांव में विधायक प्रमोद नैनवाल

विधायक प्रमोद नैनवाल पहुंचे फयाटनौला गांव: रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने फयाटनौला गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गुलदार के हमले में मारे गए युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा के परिजनों से मुलाकात की. वहीं इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि गुलदार को आदमखोर घोषित करवा कर पकड़ने के लिए उन्होंने वन विभाग से बोल कर यहां पिंजरा लगवाया था. लेकिन अभी तक गुलदार पकड़ में नहीं आया है.

विधायक ने गुलदार को पकड़वाने का दिया आश्वासन: विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि वह देहरादून जा रहे हैं. वहां अधिकारियों से बात कर गुलदार को पकड़वाने के लिए कहेंगे. इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी ली. ग्रामीणों की पानी की समस्या पर विधायक नैनवाल ने विभाग के अधिकारियों से दूरभाष में बात कर तुरंत क्षेत्र की पानी की समस्या को दूर करने को कहा.

पानी की समस्या दूर करने का दिलाया भरोसा: क्षेत्र के टूटे हुए नलों को दो दिन में ठीक करने के निर्देश दिए. वहीं मौजूदा प्रधान चंदन सिंह को विधायक ने बोला कि यदि दो दिन में पानी नहीं आया तो उन्हें तुरंत बताएं वह कार्रवाई करेंगे. विधायक ने ग्रामीणों से गांव की रोड को विधायक निधि से बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि रोड बनाने में ग्रामीणों की जमीन कटेगी उसके लिए ग्रामीणों को पहले लिखकर देना होगा.

गांव में गुलदार के न पकडे़ जाने से दहशत का माहौल: उधर विगत दिनों गांव के रहने वाले युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा पुत्र बिशन दत्त असनोड़ा को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला था. तब से गांव में लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाने को मजबूर हैं. ग्रामीण लगातार गुलदार को पकड़ने और उसे आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं. विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा तो लगाया है, लेकिन अभी तक इस पिंजरे में गुलदार कैंद नहीं हुआ है. इससे लोगों में भय बना हुआ है. अब वह गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, फयाटनौला गांव में दहशत का माहौल

गुलदार के हमले के बाद बदल गई दिनचर्या: गुलदार द्वारा गांव के युवक जगदीश चंद्र असनोड़ा को मारने के बाद से फयाटनौला गांव के लोगों की दिनचर्या पूरी तरह गड़बड़ा गई है. अब रात की बात तो दूर दिन में भी अकेले बाहर निकलने में लोग डर रहे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है. पीने की पानी की फयाटनौला गांव में किल्लत है तो रोजमर्रा के बाकी कामों के लिए पानी नहीं है. कनाड़ी गदेरा में कपड़े धोने के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. इसके लिए भी लोग समूह में ही जा रहे हैं. लोगों को डर है कि आदमखोर हो चुका गुलदार न जाने कब हमला बोल दे. फयाटनौला गांव में रात का अघोषित कर्फ्यू है. आज रानीखेत विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल के दौरे और आश्वासन से गांव के लोगों को थोड़ा उम्मीद जगी है. लोगों को गुलदार के पकड़े जाने का इंतजार है.

Last Updated : May 9, 2023, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.