ETV Bharat / state

हॉर्टी टूरिज्म के रूप में विकसित होगा रानीखेत का चौबटिया गार्डन, कभी था एशिया का फलों का सबसे बड़ा बगीचा

Ranikhet Chaubatiya Garden अल्मोड़ा जिले में रानीखेत से 10 किलोमीटर दूर स्थित चौबटिया गार्डन कभी एशिया का फलों का सबसे बड़ा बगीचा हुआ करता था. लेकिन समय के साथ विभाग और अफसरों की लापरवाही की भेंट चढ़ा चौबटिया गार्डन आज पुनर्जीवन को तरस रहा है. उद्यान मंत्री गणेश जोशी को चौबटिया गार्डन दौरे से थोड़ा उम्मीद बंधी है. जोशी ने चौबटिया गार्डन को हॉर्टी टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है.

Etv Bharat
अल्मोड़ा समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 3:36 PM IST

उद्यान मंत्री ने किया चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील में स्थित चौबटिया गार्डन को हार्टी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रानीखेत के पास स्थित चौबटिया गार्डन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से यहां उगाई जा रही सेब की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी ली. वहीं कहा कि आने वाले समय में हम सेब उत्पादन में हिमाचल एवं कश्मीर की बराबरी में होंगे.

Chaubatiya Garden
उद्यान मंत्री ने चौबटिया गार्डन का निरीक्षण किया

हॉर्टी टूरिज्म के रूप में विकसित होगा चौबटिया गार्डन: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चौबटिया सेब बागान को हार्टी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे यहां पर्यटन की संभावनाओं को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा. वहीं उद्यान की आय भी बढ़ेगी. गणेश जोसी ने कहा कि चौबटिया गार्डन का अपना एक अलग इतिहास है. इसका अपना एक रिसर्च सेंटर भी है. लोगों ने यहां शोध कर अन्य प्रदेशों में यहां की तकनीक को अपनाया ताकि वह उद्यान क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.

Chaubatiya Garden
चौबटिया गार्डन हॉर्टी टूरिज्म के लिए विकसित होगा

मंत्री गणेश जोशी ने चौबटिया गार्डन का निरीक्षण किया: जोशी ने कहा कि इस उद्यान को किस तरह से विकसित किया जा सके, इसके लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की जा रही है. बागान को विकसित किए जाने के लिए कार्य योजना के बारे में मंत्री ने विस्तापूर्वक जानकारी ली. उन्होंने बागान में लगाए जा रहे नई प्रजाति के पेड़ जैसे सेब, पुलम, आड़ू सहित अन्य पहाड़ी पौधों के बारे में जानकारी ली. जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आ सकें और उद्यान विभाग की आय में वृद्धि हो सके.
ये भी पढ़ें: Nainital High Court News: SIT ने उद्यान घोटाले की जांच रिपोर्ट पेश की, 6 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

चौबटिया गार्डन के लिए अलग लिंक मार्ग बनेगा: इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि कैंटोनमेंट एरिया होने की वजह यहां पर्यटकों को आने व जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए चौबटिया गार्डन के लिए अलग से एक लिंक मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है. लिंक मार्ग निर्माण के लिए मंत्री ने जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: ..तो ऐसी नीतियों से कृषि-उद्यान सेक्टर में पिछड़ा उत्तराखंड, रिसर्च के नाम पर बदहाली

उद्यान मंत्री ने किया चौबटिया गार्डन का निरीक्षण

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के रानीखेत तहसील में स्थित चौबटिया गार्डन को हार्टी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रानीखेत के पास स्थित चौबटिया गार्डन का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से यहां उगाई जा रही सेब की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जानकारी ली. वहीं कहा कि आने वाले समय में हम सेब उत्पादन में हिमाचल एवं कश्मीर की बराबरी में होंगे.

Chaubatiya Garden
उद्यान मंत्री ने चौबटिया गार्डन का निरीक्षण किया

हॉर्टी टूरिज्म के रूप में विकसित होगा चौबटिया गार्डन: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि चौबटिया सेब बागान को हार्टी टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा. इससे यहां पर्यटन की संभावनाओं को और अधिक बढ़ावा दिया जा सकेगा. वहीं उद्यान की आय भी बढ़ेगी. गणेश जोसी ने कहा कि चौबटिया गार्डन का अपना एक अलग इतिहास है. इसका अपना एक रिसर्च सेंटर भी है. लोगों ने यहां शोध कर अन्य प्रदेशों में यहां की तकनीक को अपनाया ताकि वह उद्यान क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.

Chaubatiya Garden
चौबटिया गार्डन हॉर्टी टूरिज्म के लिए विकसित होगा

मंत्री गणेश जोशी ने चौबटिया गार्डन का निरीक्षण किया: जोशी ने कहा कि इस उद्यान को किस तरह से विकसित किया जा सके, इसके लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की जा रही है. बागान को विकसित किए जाने के लिए कार्य योजना के बारे में मंत्री ने विस्तापूर्वक जानकारी ली. उन्होंने बागान में लगाए जा रहे नई प्रजाति के पेड़ जैसे सेब, पुलम, आड़ू सहित अन्य पहाड़ी पौधों के बारे में जानकारी ली. जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में और अधिक विकसित किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आ सकें और उद्यान विभाग की आय में वृद्धि हो सके.
ये भी पढ़ें: Nainital High Court News: SIT ने उद्यान घोटाले की जांच रिपोर्ट पेश की, 6 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

चौबटिया गार्डन के लिए अलग लिंक मार्ग बनेगा: इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री गणेश जोशी को बताया कि कैंटोनमेंट एरिया होने की वजह यहां पर्यटकों को आने व जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दिक्कत को दूर करने के लिए चौबटिया गार्डन के लिए अलग से एक लिंक मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है. लिंक मार्ग निर्माण के लिए मंत्री ने जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: ..तो ऐसी नीतियों से कृषि-उद्यान सेक्टर में पिछड़ा उत्तराखंड, रिसर्च के नाम पर बदहाली

Last Updated : Sep 4, 2023, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.