अल्मोड़ा: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के आरोप पर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक महिला ने सत्तारूढ़ सरकार के विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस में शिकायत की है. बावजूद इसके अभी तक विधायक के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई.
टम्टा ने कहा कि इतने गंभीर आरोप लगने के बाद भी सरकार इस मामले की जांच करने से क्यों कतरा रही है. आखिर सरकार व पुलिस किसके दबाव में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस जब तक इस मामले की जांच नहीं करेगी तो कैसे मालूम चलेगा की सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन? उन्होंने सरकार पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड के VIP पर कोरोना 'अटैक', अब तक संक्रमित हो चुके हैं 14 माननीय
वहीं, राज्यसभा सांसद ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नैतिकता की दुहाई देने वाली बीजेपी आखिर क्यों अपने विधायक को बचाने में लगी है. उन्होंने मांग की कि इस मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्जकर मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि पीड़ित महिला को न्याय मिल सके.