ETV Bharat / state

अल्मोड़ाः बारिश ने खोली पालिका के इंतजामों की पोल, नालियां चोक होने से दुकानों में घुसा पानी - Debris in the shops of Dharanaula area

अल्मोड़ा में रविवार देर शाम हुई मूसलाधार बारिश ने अल्मोड़ा नगर पालिका के व्यवस्था की पोल खोल दी. नालियां चोक होने से सड़कों पर पानी भर गया, जिसके बाद दुकानें जलमग्न हो गई.

rain in almora
अल्मोड़ा में बारिश
author img

By

Published : May 9, 2022, 5:41 PM IST

अल्मोड़ा: मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. रविवार को अल्मोड़ा में दोपहर बाद तेज हवा और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ देर शाम तक मूसलधार बारिश (rain in almora) हुई. इसके बाद बारिश ने अल्मोड़ा नगर पालिका (Almora Municipality) की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. बारिश के कारण कुछ जगह सड़क पर मलबा आ गया. नालियां चोक होने से सड़कें पानी से भर गई. उधर, धारानौला क्षेत्र की दुकानों में मलबा व पानी (Rain water entered shops) घुस गया. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दरअसल, अल्मोड़ा शहर में सड़क किनारे अधिकांश नाले क्षतिग्रस्त पड़े हैं. कई स्थानों पर मिट्टी के ढेर लगे हैं. लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं जा रही है. हर साल बरसाती सीजन के दौरान यह समस्या नगरवासियों के लिए मुसीबत बन जाती है. लेकिन नगर पालिका द्वारा सबक नहीं लिया जाता और इसका खामियाजा हर साल लोगों को भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः लापरवाहीः 6 साल से धूल फांक रही इंफॉर्मेशन मशीनें, अर्धकुंभ में यात्रियों के लिए लगाई थी

दूसरी तरफ पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे हर साल नालियों के निर्माण के नाम पर लाखों रुपए पानी की तहर बहाया जाता है. लेकिन उसके बाद भी ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना है कि नगर क्षेत्र में नालों की सफाई व्यवस्था का काम जारी है. बरसात के समय यह समस्या आम है. जल्द ही सभी नालों की सफाई करवा दी जाएगी.

अल्मोड़ा: मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. रविवार को अल्मोड़ा में दोपहर बाद तेज हवा और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ देर शाम तक मूसलधार बारिश (rain in almora) हुई. इसके बाद बारिश ने अल्मोड़ा नगर पालिका (Almora Municipality) की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. बारिश के कारण कुछ जगह सड़क पर मलबा आ गया. नालियां चोक होने से सड़कें पानी से भर गई. उधर, धारानौला क्षेत्र की दुकानों में मलबा व पानी (Rain water entered shops) घुस गया. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

दरअसल, अल्मोड़ा शहर में सड़क किनारे अधिकांश नाले क्षतिग्रस्त पड़े हैं. कई स्थानों पर मिट्टी के ढेर लगे हैं. लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं जा रही है. हर साल बरसाती सीजन के दौरान यह समस्या नगरवासियों के लिए मुसीबत बन जाती है. लेकिन नगर पालिका द्वारा सबक नहीं लिया जाता और इसका खामियाजा हर साल लोगों को भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः लापरवाहीः 6 साल से धूल फांक रही इंफॉर्मेशन मशीनें, अर्धकुंभ में यात्रियों के लिए लगाई थी

दूसरी तरफ पानी की निकासी के लिए सड़क किनारे हर साल नालियों के निर्माण के नाम पर लाखों रुपए पानी की तहर बहाया जाता है. लेकिन उसके बाद भी ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती है. वहीं, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना है कि नगर क्षेत्र में नालों की सफाई व्यवस्था का काम जारी है. बरसात के समय यह समस्या आम है. जल्द ही सभी नालों की सफाई करवा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.