ETV Bharat / state

पीएम मोदी नेक और अच्छे हैं तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं लिया?- राहुल - राहुल गांधी की उत्तराखंड में रैली

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड में दो रैलियां की हैं. पहली रैली उन्होंने हरिद्वार जिले में की और दूसरी अल्मोड़ा जिले में. दोनों ही रैलियों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने जागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के पक्ष में जनसभा की.

Rahul Gandhi rally in Jageshwar
राहुल गांधी
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 10:16 PM IST

अल्मोड़ा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज 10 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर थे. यहां उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक जनसभा को संबोधित किया. पहली जनसभा उन्होंने गढ़वाल के हरिद्वार जिले में मंगलौर में की और दूसरी अल्मोड़ा के जागेश्वर में की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जागेश्वर विधानसभा के प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के समर्थन में चुनावी सभा मे शिरकत करने दन्या पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर तीर चलाए. बीजेपी सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को अमीरों की सरकार बताया. इस दौरान राहुल गांधी की जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली.

जागेश्वर में राहुल गांधी ने यूपी के लखीमपुर में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नेक और अच्छे हैं, तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा? आज उसको जमानत मिल गई है, अब वो खुला घूमेगा.

जागेश्वर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.

पढ़ें- मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता


वहीं, राहुल गांधी ने उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदलने पर भी बीजेपी को भी जमकर घेरा. अल्मोड़ा के पहचान ताम्र उद्योग पर भी राहुल गांधी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने कहा जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस सरकार ने हरिप्रसाद टम्टा ताम्र उन्नयन केन्द्र की स्थापना की. इसके लिए कांग्रेस सरकार ने 100 करोड़ रूपये भी स्वीकृत किये, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस हैंडीक्राफ्ट संस्थान को खुलने नहीं दिया. जिससे शिल्प कारीगरों को रोजगार नहीं मिल पाया.

राहुल गांधी ने कहा कि आपके जो विधायक हैं, उन्होंने आपकी मदद करने के लिए हरिप्रसाद टम्टा इंस्टीट्यूट खोलने की कोशिश की थी, आपकी मदद के लिए 100 करोड़ भेजे थे, इससे 10,000 रोजगार मिल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं हमारे विधायक से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने पर उस इंस्टीट्यूट को यहां लाइए, मगर इस बार उस इंस्टीट्यूट से 15,000-20,000 रोजगार मिलने चाहिए.

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, कालाधन मिटा दूंगा, लेकिन आज जब नरेंद्र मोदी भाषण करते हैं तो उनके भाषणों में भ्रष्टाचार की बात, 15 लाख की बात क्यों नहीं करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि कल आपने देखा था कि एक छोटा बिजनेस चलाने वाले ने फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर खाने के बाद उस व्यक्ति ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया और कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दी. कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में मुर्दाबाद जैसी बातें नहीं होती, ये हमारा तरीका नहीं है. हम दम लगाकर लड़ते हैं, मगर हिंसा और गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते.


अल्मोड़ा: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज 10 फरवरी को उत्तराखंड के दौरे पर थे. यहां उन्होंने गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक जनसभा को संबोधित किया. पहली जनसभा उन्होंने गढ़वाल के हरिद्वार जिले में मंगलौर में की और दूसरी अल्मोड़ा के जागेश्वर में की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जागेश्वर विधानसभा के प्रत्याशी गोविंद सिंह कुंजवाल के समर्थन में चुनावी सभा मे शिरकत करने दन्या पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने डबल इंजन की सरकार पर जमकर तीर चलाए. बीजेपी सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को अमीरों की सरकार बताया. इस दौरान राहुल गांधी की जनसभा में भारी भीड़ देखने को मिली.

जागेश्वर में राहुल गांधी ने यूपी के लखीमपुर में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नेक और अच्छे हैं, तो किसानों को कुचलने वाले के मंत्री पिता का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा? आज उसको जमानत मिल गई है, अब वो खुला घूमेगा.

जागेश्वर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा.

पढ़ें- मंगलौर में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी की नहीं सुनता, ईडी-सीबीआई से नहीं डरता


वहीं, राहुल गांधी ने उत्तराखंड में तीन मुख्यमंत्री बदलने पर भी बीजेपी को भी जमकर घेरा. अल्मोड़ा के पहचान ताम्र उद्योग पर भी राहुल गांधी ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. राहुल गांधी ने कहा जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस सरकार ने हरिप्रसाद टम्टा ताम्र उन्नयन केन्द्र की स्थापना की. इसके लिए कांग्रेस सरकार ने 100 करोड़ रूपये भी स्वीकृत किये, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस हैंडीक्राफ्ट संस्थान को खुलने नहीं दिया. जिससे शिल्प कारीगरों को रोजगार नहीं मिल पाया.

राहुल गांधी ने कहा कि आपके जो विधायक हैं, उन्होंने आपकी मदद करने के लिए हरिप्रसाद टम्टा इंस्टीट्यूट खोलने की कोशिश की थी, आपकी मदद के लिए 100 करोड़ भेजे थे, इससे 10,000 रोजगार मिल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं हमारे विधायक से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बनने पर उस इंस्टीट्यूट को यहां लाइए, मगर इस बार उस इंस्टीट्यूट से 15,000-20,000 रोजगार मिलने चाहिए.

पढ़ें- CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे, कालाधन मिटा दूंगा, लेकिन आज जब नरेंद्र मोदी भाषण करते हैं तो उनके भाषणों में भ्रष्टाचार की बात, 15 लाख की बात क्यों नहीं करते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि कल आपने देखा था कि एक छोटा बिजनेस चलाने वाले ने फेसबुक लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जहर खाने के बाद उस व्यक्ति ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया और कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मेरी जिंदगी को बर्बाद कर दी. कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में मुर्दाबाद जैसी बातें नहीं होती, ये हमारा तरीका नहीं है. हम दम लगाकर लड़ते हैं, मगर हिंसा और गलत शब्दों का प्रयोग नहीं करते.


Last Updated : Feb 10, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.