अल्मोड़ा: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand election 2022) में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में विधायक उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी क्रम में अल्मोड़ा विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने चुनावी ताल ठोक दी है. रघुनाथ सिंह चौहान ने खुद को जिताऊ कैंडिडेट बताया है. उन्होंने अपने आप को अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के टिकट का प्रबल दावेदार बताया है.
रघुनाथ सिंह चौहान ने दावा किया कि 2017 में उनके द्वारा की गई चुनावी घोषणा में उन्होंने अब तक शतप्रतिशत कार्य पूरे कर दिए हैं, उनके द्वारा किए गए विकासकार्यों कि बदौलत वह फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर रघुनाथ सिंह चौहान ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज कि शीघ्र संचालित होने की बात कही. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद 1 हफ्ते के भीतर नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की टीम मान्यता के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगी और इसी सत्र में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की शुरुआत भी हो जाएगी. उन्होंने अल्मोड़ा विधानसभा में ऐतिहासिक काम करने का दावा किया. उन्होंने अल्मोड़ा में सड़कों का जाल बिछा दिया है. अब तक 24 सड़के उनके विधानसभा क्षेत्र में बनकर तैयार हो चुकी हैं, जबकि 8 सड़कों की डीपीआर बनकर तैयार है. जिसका निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा.
पढ़ें- आचार संहिता लागू होने के बाद एक्शन में राज्य निर्वाचन आयोग, जानें क्या है नियम, क्या-क्या होगा बैन
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में अब तक 8 एमएलडी ही पानी की आपूर्ति होने से लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था, अपने कार्यकाल में वह 8 एमएलडी पानी की अतिरिक्त व्यवस्था कर दी है. जिससे अब 16 एमएलडी पानी होने से लोगों को पानी की दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा. उन्होंने नगर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवर लाइन सहित तमाम काम किए गए. रघुनाथ सिंह चौहान नेआगामी विधानसभा चुनाव में दावेदारी करते हुए अपनी जीत का दावा किया.