ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

Protest against encroachment in Almora उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में हाईकोर्ट के आदेश पर अल्मोड़ा और रामनगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया, जबकि रामनगर में दुकानदार खुद अतिक्रमण हटाते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 24, 2023, 8:12 PM IST

अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने के विरोध में उतरे व्यापारी

अल्मोड़ा/रामनगर: अल्मोड़ा में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच प्रशासन को अनेक स्थानों पर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल, खत्याड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई एनएच की ओर से की जा रही है. इससे पहले 24 घंटे में सड़क किनारे बनीं दुकानों को खुद खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसी के विरोध में नगर व्यापार मंडल के साथ क्षेत्र के व्यापारी सड़कों पर उतर आए और बेस अस्पताल के गेट के पास धरना प्रदर्शन किया.

व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी: व्यापारियों ने कहा कि वर्षो से वह यहां पर दुकानें चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. अब एनएच विभाग की ओर से इन दुकानों को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. दुकानें टूटने से उनके ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे रोका नहीं गया, तो व्यापारियों का धरना प्रदर्शन और उग्र रुप लेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों को भी अपनी बात हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में रखने का समय देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अब इन क्षेत्रों में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

रामनगर में दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण: हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज ने भी रामनगर रानीखेत रोड नेशनल पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान दुकान स्वामी खुद ही अपना अतिक्रमण हटाते हुए नजर आए. जिसमें 1दर्ज़न से ज्यादा दुकान स्वामियों ने अपना अतिक्रमण हटाया.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में वन भूमि पर बने मकानों पर गरजा बुलडोजर, होटल और भवन किए जमींदोज

अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने के विरोध में उतरे व्यापारी

अल्मोड़ा/रामनगर: अल्मोड़ा में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच प्रशासन को अनेक स्थानों पर विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल, खत्याड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई एनएच की ओर से की जा रही है. इससे पहले 24 घंटे में सड़क किनारे बनीं दुकानों को खुद खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसी के विरोध में नगर व्यापार मंडल के साथ क्षेत्र के व्यापारी सड़कों पर उतर आए और बेस अस्पताल के गेट के पास धरना प्रदर्शन किया.

व्यापारियों ने उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी: व्यापारियों ने कहा कि वर्षो से वह यहां पर दुकानें चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं. अब एनएच विभाग की ओर से इन दुकानों को हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. दुकानें टूटने से उनके ऊपर रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे रोका नहीं गया, तो व्यापारियों का धरना प्रदर्शन और उग्र रुप लेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यापारियों को भी अपनी बात हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में रखने का समय देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर तेज होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, अब इन क्षेत्रों में होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

रामनगर में दुकानदारों ने हटाया अतिक्रमण: हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज ने भी रामनगर रानीखेत रोड नेशनल पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान दुकान स्वामी खुद ही अपना अतिक्रमण हटाते हुए नजर आए. जिसमें 1दर्ज़न से ज्यादा दुकान स्वामियों ने अपना अतिक्रमण हटाया.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में वन भूमि पर बने मकानों पर गरजा बुलडोजर, होटल और भवन किए जमींदोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.