ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित होगी रिवर व्यू फैक्ट्री, लोगों की आय बढ़ाने पर फोकस - प्रमुख सचिव मनीषा पवार न्यूज अल्मोड़ा

प्रमुख सचिव मनीषा पंवार ने अल्मोड़ा में ब्राइट एंड कॉर्नर के निकट स्थित रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

प्रमुख सचिव ने रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:24 PM IST

अल्मोड़ाः प्रमुख सचिव ग्राम विकास और उद्योग मनीषा पंवार ने अल्मोड़ा में ब्राइट एंड कॉर्नर के निकट स्थित रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिवर-व्यू फैक्ट्री को अधिक उपयोगी बनाने के लिए शासन ने इसे ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने रिवर-व्यू फैक्ट्री में स्थित शोरुम को भी देखा और वहां बनाए जा रहे शॉल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, कोट आदि उत्पाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि रिवर-व्यू फैक्ट्री को हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि नगर में भी खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए.

प्रमुख सचिव ने रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड शासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 11 अधिकारी इधर से उधर

उन्होंने कहा कि यहां उत्पादों की गुणवत्ता काफी अच्छी है. इसके लिए बड़े संस्थानों से वार्ता कर इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से भी इस संस्थान की आय बढ़ाई जा सकती है.

भ्रमण के दौरान उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और जिलाधिकारी से कहा कि जो भवन उपयोग में नहीं हैं और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. उन सभी भवनों का अपने स्तर से प्रस्ताव तैयार कराते हुए शासन को प्रेषित करें ताकि उनका जीर्णोद्धार कराया जा सके.

अल्मोड़ाः प्रमुख सचिव ग्राम विकास और उद्योग मनीषा पंवार ने अल्मोड़ा में ब्राइट एंड कॉर्नर के निकट स्थित रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिवर-व्यू फैक्ट्री को अधिक उपयोगी बनाने के लिए शासन ने इसे ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने रिवर-व्यू फैक्ट्री में स्थित शोरुम को भी देखा और वहां बनाए जा रहे शॉल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, कोट आदि उत्पाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि रिवर-व्यू फैक्ट्री को हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम क्लस्टर के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को निर्देश दिए कि नगर में भी खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए.

प्रमुख सचिव ने रिवर-व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड शासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 11 अधिकारी इधर से उधर

उन्होंने कहा कि यहां उत्पादों की गुणवत्ता काफी अच्छी है. इसके लिए बड़े संस्थानों से वार्ता कर इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग के माध्यम से भी इस संस्थान की आय बढ़ाई जा सकती है.

भ्रमण के दौरान उन्होंने परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया और जिलाधिकारी से कहा कि जो भवन उपयोग में नहीं हैं और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं. उन सभी भवनों का अपने स्तर से प्रस्ताव तैयार कराते हुए शासन को प्रेषित करें ताकि उनका जीर्णोद्धार कराया जा सके.

Intro:प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास एवं उद्योग मनीषा पंवार आज अल्मोड़ा भ्रमण पर पहुची। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा की प्राचीन रिवर व्यू फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रिवर व्यू फैक्ट्री जो काफी पुरानी है उसे अधिक उपयोगी बनाने के लिए शासन द्वारा ग्रोथ सेन्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। वही उन्होंने रिवर व्यू फैक्ट्री में स्थित शोरूम का भी भ्रमण किया। वहाॅ बनाये जा रहे शाॅल, स्वेटर, जैकेट, मफलर, कोट इत्यादि को देखकर उन्होंने उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही रिवर व्यू फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे उत्पादों को देहरादून स्थित हिमाद्री एम्पोरियम में भी इन्हें रखा जायेगा ताकि अधिकाधिक लोग इन उत्पादों को खरीद सकें। प्रमुख सचिव ने कहा कि रिवर व्यू फैक्ट्री को हैण्डीक्राफ्ट व हैण्डलूम कलस्टर के रूप में विकसित किया जायेगा।
Body:उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि नगर में भी खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों के लिए उचित स्थान व एक सैम्पल बुक बनाकर उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहाॅ तैयार किये जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता काफी अच्छी है ,इसके लिए बड़े संस्थानों से वार्ता कर इन उत्पादों के लिए मार्केट उपलब्ध कराया जा सकता है ताकि अन्य जगहो में खादी और ऊन के उत्पादों की पहचान बन सके। इसके साथ आन लाईन मार्केटिंग कर इस संस्थान की आय बढ़ायी जा सकती है।
वही प्रमुख सचिव ने आजीविका परियोजना द्वारा रघुनाथ सिटी माॅल में संचालित हो रहे ‘‘हो दाज्यू‘‘ कैफे का भी भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किसी माॅल में संचालित यह पहला कैफे है यहाॅ के उत्पाद की गुणवत्ता उच्चकोटी की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयोग महिलाओं को आजीविका बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेंगे। प्रमुख सचिव ने कहा कि देहरादून स्थित सचिवालय में इन उत्पादों को लिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पदार्थों की पैकेजिंग में ध्यान देने की जरूरत है ताकि अधिक से अधिक ग्राहक इसे खरीद सकें।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.