रानीखेत: नगर की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर रानीखेत शरदोत्सव के आयोजन की तैयारी जोरों पर है. सेना के नरसिंह मैदान में 30 सितंबर से होने वाले शरदोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मेला स्थल में साज- सज्जा और स्टॉल बनाने, झूला चरखा लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. शरदोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. जिसको लेकर लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
गौर हो कि रानीखेत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. वहीं प्रशासन मेले को भव्य रूप देने में लगा है. खेल समिति भी गतिविधियों को संपन्न कराने में लगी है. विभिन्न विद्यालयों के बीच क्रीडा प्रतियोगिताएं भी आयोजित कराई जा रही है. रेजागंला मैदान में हाट बैलून,पिलखोली में पैरा ग्लाइडिंग की जायेगी. कार्यक्रम 30 सितंबर को सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ शुरू होगा. रात्रि में सांस्कृतिक मंच द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
पढ़ें-रोडवेज कर्मियों को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, सरकार को वेतन के लिए 12 करोड़ जारी करने के आदेश
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
एक अक्टूबर सुबह योगाभ्यास,साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अंतर विद्यालयी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा सायंकाल कवि सम्मेलन और लेजर शो होगा. जिसमें रानीखेत के इतिहास और रामलीला की जानकारी दी जायेगी. 2 अक्टूबर को सुबह रानीखेत मैराथन,बेबी शो,तथा जौनसारी समूह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. रात्रि में बैंड डिस्पलै व ग्रांड फिनाले होगा. तीन अक्टूबर रात्रि में उत्तराखंड नाइट में रमेश बाबू गोस्वामी,किशन महिपाल और माया उपाध्याय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. चार अक्टूबर को फेंसी ड्रस तथा रात्रि में म्यूजिकल नाइट होगी जिसमें वॉलीवुड सिंगर महालक्ष्मी अय्यर गीत प्रस्तुत करेंगी. 5 को ऐपण प्रतियोगिता,और रात्रि कब्बाली नाइट में निजामी बंधु अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. 6 तारीख को पेंटिग ,झोडा चाचरी प्रतियोगिताए होंगी. रात्रि में बालीवुड गायिका पलक मुच्छल व पयास मुच्छल अपनी प्रस्तुतियां देंगे.