अल्मोड़ा: कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. वहीं, जागेश्वर धाम में भी कोरोना वायरस से निजात दिलाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि व पुजारियों ने संयुक्त रूप से विश्वकल्याण के लिए हवन और शांतिपाठ किया. साथ ही भगवान शिव से दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से रोकने और लोगों को स्वस्थ रखने की कामना के लिए प्रार्थना की.
जागेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी हेमंत भट्ट का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते पूरा देश खतरे में आ चुका है. इस संक्रमण से जल्द निजात के लिए जागेश्वर धाम में विश्वकल्याण के लिए हवन, यज्ञ और रूद्रीपाठ कर भोलेनाथ से कोरोना संक्रमण से रोकने की कामना की.
पढ़ें: थराली: हड़ताली कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार को दी 2022 में अंजाम भुगतने की चेतावनी
उन्होंने आगे बताया कि मंदिर का पहले से ही इतिहास रहा है कि देश या विश्व मे कोई भी विपत्ति आने पर यहां पर सामूहिक रूप से हवन किया जाता है. जिससे मानव जाति को इस विपदा से बाहर निकाला जा सकें.