अल्मोड़ा: नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हर्बोला ने रानीखेत में चल रहे नगरीय पर्यावरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए सदस्यता अभियान पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि प्रकाश हर्बोला को ताड़ीखेत विकास खंड में पंचायती चुनावों का प्रभारी भी बनाया गया है. रानीखेत पहुंच कर उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनावों में एकजुटता के साथ कार्य करने की बात कही. साथ ही हर्बोला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की योजनाओं को देखते हुए भाजपा पंचायती चुनावों में भी अपना परचम लहरायेगी.
ये भी पढ़े: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजन ने जताई हत्या की आशंका
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, छावनी परिषद उपाध्यक्ष मोहन नेगी मौजूद थे.