ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने मोमबत्तियां जलाकर दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि - अल्मोड़ा पुलिस ने लगाए चीन के खिलाफ नारे

भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई हिसंक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. अल्मोड़ा और चंपावत जिले में पुलिस के जवानों ने कैंडल जलाकर इन शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

almora news
अल्मोड़ा पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 1:37 PM IST

अल्मोड़ा/चंपावत: गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत पर देशभर में चीन के प्रति आक्रोश दिख रहा है. अल्मोड़ा पुलिस ने कैंडल जलाकर इन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे. इस मौके पर चीन सरकार का पुतला दहन कर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. पुलिस जवानों ने भारत माता की जय के नारों के साथ चीन के खिलाफ आक्रोश भी जताया.

अल्मोड़ा में पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

अल्मोड़ा के शिखर तिराहे से पुलिसकर्मी हाथों में कैंडल जलाकर शहीद पार्क पहुंचे. यहां गलवान घाटी में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सीओ वीर सिंह ने कहा कि देश की खातिर सेना के 20 जवानों ने अपनी शहादत दी है. चीन के धोखे से पूरे देश में गुस्सा है. इस मौके पर सीओ वीर सिंह, कोतवाल अरुण वर्मा, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मशीनें

वहीं दूसरी ओर चंपावत के विभिन्न स्थानों में चीनी सेना की कायरता पूर्ण हरकत के विरोध में चीन सरकार का पुतला दहन कर सीमा पर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई. साथ ही दीप, मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिले के बाराकोट में लड़ी धुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ हाथों में मोमबत्ती और दीप जलाकर सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

मंच द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र भेजकर पड़ोसी देश को सबक सिखाने की बात कही गई. उन्होंने आह्वान किया कि चीनी सामानों का सभी लोग बहिष्कार करें.

अल्मोड़ा/चंपावत: गलवान घाटी में चीन द्वारा धोखे से किए गए हमले में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जवानों की शहादत पर देशभर में चीन के प्रति आक्रोश दिख रहा है. अल्मोड़ा पुलिस ने कैंडल जलाकर इन जवानों को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में पुलिस के अधिकारी और जवान शामिल रहे. इस मौके पर चीन सरकार का पुतला दहन कर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. पुलिस जवानों ने भारत माता की जय के नारों के साथ चीन के खिलाफ आक्रोश भी जताया.

अल्मोड़ा में पुलिस ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

अल्मोड़ा के शिखर तिराहे से पुलिसकर्मी हाथों में कैंडल जलाकर शहीद पार्क पहुंचे. यहां गलवान घाटी में शहीद हुए सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सीओ वीर सिंह ने कहा कि देश की खातिर सेना के 20 जवानों ने अपनी शहादत दी है. चीन के धोखे से पूरे देश में गुस्सा है. इस मौके पर सीओ वीर सिंह, कोतवाल अरुण वर्मा, एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड का कार्य युद्ध स्तर पर, हेलीकॉप्टर से पहुंचाई जा रही मशीनें

वहीं दूसरी ओर चंपावत के विभिन्न स्थानों में चीनी सेना की कायरता पूर्ण हरकत के विरोध में चीन सरकार का पुतला दहन कर सीमा पर शहीद हुए जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई. साथ ही दीप, मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जिले के बाराकोट में लड़ी धुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा अपने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ हाथों में मोमबत्ती और दीप जलाकर सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.

मंच द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक पत्र भेजकर पड़ोसी देश को सबक सिखाने की बात कही गई. उन्होंने आह्वान किया कि चीनी सामानों का सभी लोग बहिष्कार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.