द्वाराहाट: 31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस द्वारा बाखली खेल मैदान से भटकोट तक यातायात नियमों के लिए जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली गई. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के साथ ही ग्रामीण टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ से जुड़े लोगों के अलावा स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली.
31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस द्वारा रविवार सुबह 11 बजे यातायात के नियमों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वाहनों के लगातार बढ़ने से सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. इससे लोगों की असमय मौत व विकलांगता बढ़ रही है. इसके लिए आमजन को सड़क हादसों व यातायात नियमों के पालन का पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: अस्पताल में नवजात की मौत के बाद लोगों का हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
वहीं, यातायात नियमों की जागरूकता के लिए बाइक रैली बाखली मैदान से शुरू होकर क्रांतिवीर चौराहे से लेकर पेट्रोल पंप तक पहुंची. जहां पुलिस के साथ ग्रामीण, टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ से जुड़े लोगों ने यातायात नियमों के अनुपालन की शपथ ली. इस दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, एस आई फिरोज आलम, मोनी टम्टा आदि मौजूद रहे.