ETV Bharat / state

70 किमी दूर CM से मिलने पहुंचा शख्स, सिस्टम ने धक्के देकर किया बाहर, बनना चाहता है मुख्यमंत्री - almora latest news

बागेश्वर से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचा युवक को पुलिस ने मिलने नहीं दिया. युवक का आरोप है कि पुलिस ने युवक को धक्का देकर भगा दिया. मामला तब का है जब सीएम धामी अल्मोड़ा में दो दिवसीय दौरे पर आए थे. वहीं, युवक 5 दिन का सीएम बनकर भ्रष्टाचार खत्म करना चाहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:25 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 9:29 AM IST

अल्मोड़ा: भ्रष्टाचार पर सरकार की असरदार चोट को दिखाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 'धाकड़ धामी' ब्रांडिंग बनाने के लिए जहां अथक प्रयास किए जा रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री धामी अपनी जननेता की छवि बनाने के लिए लोगों से सहज रूप से मिल रहे हैं. इसी योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए 'मुख्य सेवक आपके द्वार' (MUKHAY SEWAK AAPKE DWAR) जैसे कार्यक्रम आयोजित कर माध्यम से वाहवाही लूटी जा रही है.

दूसरी ओर सीएम खुद मॉर्निंग वॉक पर निकलकर अपना जनसंपर्क बढ़ाने में लगे हैं. लेकिन ये सारी कवायद की पोल अल्मोड़ा में उस समय खुल जाती है जब 70 किमी दूर स्थित गरुड़ बागेश्वर से आए एक जरूरतमंद को सिस्टम के लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से बाहर कर दिया और उसे सीएम से मिलने तक नहीं दिया.

बागेश्वर से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचा युवक को पुलिस ने मिलने नहीं दिया.

इतनी दूर से आए इस जरूरतमंद युवक की व्यथा तब किसी ने नहीं सुनी, जबकि मुख्यमंत्री दो दिन इसी जिले में रहे. सिस्टम को इस युवक की मांग जायज नहीं लगी और युवक को धक्के मार कर बाहर कर दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की उपेक्षा के बाद इतनी दूर आया यह युवक यहां से निराश होकर तो गया, लेकिन जाते जाते अपनी व्यथा मीडिया से साझा कर सिस्टम की भी पोल खोल गया.
ये भी पढ़ेंः विभाग ने दुरुस्त किया अफसर के सामने 'भौंकने' वाले शख्स का नाम

दरअसल, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील में पड़ने वाले टिटोली गांव के युवक रवि पाल की मां की मौत काफी पहले हो चुकी थी. बीते दिनों उसके पिता गोविंद पाल की मौत हो गई. रवि का एक भाई 100 प्रतिशत दिव्यांग है. रवि के चाचा मुंबई में वाहन चालक हैं. वर्तमान में रवि अपने भाई के साथ अपनी चाची के साथ रह रहकर खुद पढ़ाई में जुटा है.

खुद की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए रवि ने स्थानीय विधायक के माध्यम से शासन से आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई थी. इसके साथ ही एक दिलचस्प बात यह हुई कि रवि को स्नातकोत्तर की परीक्षा परिणाम में एक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाकर उसे अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. जबकि रवि का कहना है कि उसने परीक्षा दी है.

सीएम बनकर सिस्टम सुधारने की इच्छाः बीते दिनों सृष्टि गोस्वामी नाम की एक लड़की को एक दिन का प्रतिकात्मक मुख्यमंत्री बनते देख रवि को लगता है कि जिस सिस्टम के आगे वह धक्के खा रहा है. उसे पावर मिलने पर वह पांच दिन में सुधारने का हौसला रखता है. हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की सृष्टि गोस्वामी को पिछले साल 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड में एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया था. प्रतीकात्मक तौर पर मुख्यमंत्री बनी सृष्टि ने बाल विधानसभा सत्र में बतौर मुख्यमंत्री, सरकार के अलग-अलग विभागों के कार्यों का जायजा लेते हुए विभागीय अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में यह कार्यक्रम उत्तराखंड विधानसभा भवन के एक सभागार में आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ेंः नशे में धुत पशुपालन विभाग के डॉक्टर का वीडियो वायरल, चमोली के देवाल का मामला

सृष्टि के इस उदाहरण ने रवि के संघर्षों से मिलकर उसकी कल्पनाओं को नई उड़ान दी. रवि को लगता है कि सख्ती से विकास कार्यों से लोगों को सीधे जोड़ते हुए अधिकारियों से काम कराया जाए तो कोई वजह नहीं कि लोगों को अपने कामों के लिए धक्के खाने पड़ें. मुख्यमंत्री से मिलने कागजों का पुलिंदा लिए वो अपने गांव से 70 किमी दूर अल्मोड़ा पहुंचा, जबकि मुख्यमंत्री दो दिन के लिए जिले में मौजूद थे. लेकिन यहां आकर जब उसने सीएम धामी से मिलने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारियों ने उसे धक्के देकर कार्यक्रम स्थल से ही बाहर कर दिया.

मुख्यमंत्री धामी खुद जनता से सीधे जुड़ाव के जो दावे करते हैं, उनकी पोल खोलने वाला यह न तो पहला उदाहरण है और न ही आखिरी. इस तरह के धक्के खाने वाले युवाओं की कोई कमी नहीं है जो पुलिस की सख्ती की वजह से उन तक अपनी व्यथा तक सुनाने से वंचित रह जाते हैं. समस्या के समाधान की तो कोई बात ही क्या करें.

अल्मोड़ा: भ्रष्टाचार पर सरकार की असरदार चोट को दिखाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 'धाकड़ धामी' ब्रांडिंग बनाने के लिए जहां अथक प्रयास किए जा रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री धामी अपनी जननेता की छवि बनाने के लिए लोगों से सहज रूप से मिल रहे हैं. इसी योजना को अमलीजामा पहनाए जाने के लिए 'मुख्य सेवक आपके द्वार' (MUKHAY SEWAK AAPKE DWAR) जैसे कार्यक्रम आयोजित कर माध्यम से वाहवाही लूटी जा रही है.

दूसरी ओर सीएम खुद मॉर्निंग वॉक पर निकलकर अपना जनसंपर्क बढ़ाने में लगे हैं. लेकिन ये सारी कवायद की पोल अल्मोड़ा में उस समय खुल जाती है जब 70 किमी दूर स्थित गरुड़ बागेश्वर से आए एक जरूरतमंद को सिस्टम के लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से बाहर कर दिया और उसे सीएम से मिलने तक नहीं दिया.

बागेश्वर से सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने अल्मोड़ा पहुंचा युवक को पुलिस ने मिलने नहीं दिया.

इतनी दूर से आए इस जरूरतमंद युवक की व्यथा तब किसी ने नहीं सुनी, जबकि मुख्यमंत्री दो दिन इसी जिले में रहे. सिस्टम को इस युवक की मांग जायज नहीं लगी और युवक को धक्के मार कर बाहर कर दिया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारियों की उपेक्षा के बाद इतनी दूर आया यह युवक यहां से निराश होकर तो गया, लेकिन जाते जाते अपनी व्यथा मीडिया से साझा कर सिस्टम की भी पोल खोल गया.
ये भी पढ़ेंः विभाग ने दुरुस्त किया अफसर के सामने 'भौंकने' वाले शख्स का नाम

दरअसल, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील में पड़ने वाले टिटोली गांव के युवक रवि पाल की मां की मौत काफी पहले हो चुकी थी. बीते दिनों उसके पिता गोविंद पाल की मौत हो गई. रवि का एक भाई 100 प्रतिशत दिव्यांग है. रवि के चाचा मुंबई में वाहन चालक हैं. वर्तमान में रवि अपने भाई के साथ अपनी चाची के साथ रह रहकर खुद पढ़ाई में जुटा है.

खुद की आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देते हुए रवि ने स्थानीय विधायक के माध्यम से शासन से आर्थिक सहायता की भी गुहार लगाई थी. इसके साथ ही एक दिलचस्प बात यह हुई कि रवि को स्नातकोत्तर की परीक्षा परिणाम में एक विषय की परीक्षा में अनुपस्थित दिखाकर उसे अनुत्तीर्ण कर दिया गया है. जबकि रवि का कहना है कि उसने परीक्षा दी है.

सीएम बनकर सिस्टम सुधारने की इच्छाः बीते दिनों सृष्टि गोस्वामी नाम की एक लड़की को एक दिन का प्रतिकात्मक मुख्यमंत्री बनते देख रवि को लगता है कि जिस सिस्टम के आगे वह धक्के खा रहा है. उसे पावर मिलने पर वह पांच दिन में सुधारने का हौसला रखता है. हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की सृष्टि गोस्वामी को पिछले साल 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर उत्तराखंड में एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया था. प्रतीकात्मक तौर पर मुख्यमंत्री बनी सृष्टि ने बाल विधानसभा सत्र में बतौर मुख्यमंत्री, सरकार के अलग-अलग विभागों के कार्यों का जायजा लेते हुए विभागीय अधिकारियों को कई सुझाव भी दिए थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में यह कार्यक्रम उत्तराखंड विधानसभा भवन के एक सभागार में आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ेंः नशे में धुत पशुपालन विभाग के डॉक्टर का वीडियो वायरल, चमोली के देवाल का मामला

सृष्टि के इस उदाहरण ने रवि के संघर्षों से मिलकर उसकी कल्पनाओं को नई उड़ान दी. रवि को लगता है कि सख्ती से विकास कार्यों से लोगों को सीधे जोड़ते हुए अधिकारियों से काम कराया जाए तो कोई वजह नहीं कि लोगों को अपने कामों के लिए धक्के खाने पड़ें. मुख्यमंत्री से मिलने कागजों का पुलिंदा लिए वो अपने गांव से 70 किमी दूर अल्मोड़ा पहुंचा, जबकि मुख्यमंत्री दो दिन के लिए जिले में मौजूद थे. लेकिन यहां आकर जब उसने सीएम धामी से मिलने का प्रयास किया तो पुलिस अधिकारियों ने उसे धक्के देकर कार्यक्रम स्थल से ही बाहर कर दिया.

मुख्यमंत्री धामी खुद जनता से सीधे जुड़ाव के जो दावे करते हैं, उनकी पोल खोलने वाला यह न तो पहला उदाहरण है और न ही आखिरी. इस तरह के धक्के खाने वाले युवाओं की कोई कमी नहीं है जो पुलिस की सख्ती की वजह से उन तक अपनी व्यथा तक सुनाने से वंचित रह जाते हैं. समस्या के समाधान की तो कोई बात ही क्या करें.

Last Updated : Nov 22, 2022, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.