अल्मोड़ाः फर्जी यूट्यूब आईडी बनाकर बिना सहमति के एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करना एक छात्र को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवती ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर छात्र को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र ने फर्जी यूट्यूब चैनल बनाकर युवती की सहमति के बिना एक वीडियो तैयार किया. जिसके बाद यूट्यूब चैनल में अपलोड कर वीडियो के लिंक को सोशल मीडिया वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद युवती और उसके परिजनों को मानसिक आघात पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिला भारत रत्न
वहीं, पीड़ित युवती और परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली अल्मोड़ा में दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की टीम ने आइपी एड्रेस के जरिए एक युवक को गिरफ्तार किया. मौके पर युवक के पास से कम्प्यूटर समेत कई उपकरण भी बरामद हुआ है.
एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि अल्मोड़ा के झिझाड़ के रहने वाले एक युवक ने यूट्यूब में एक युवती की आईडी बनाकर उसी की वीडियो वायरल कर दी थी. उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक एसएसजे परिसर का छात्र बताया जा रहा है.