ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में दुकान को बनाया 'मिनी ठेका', पुलिस ने दुकानदार को सलाखों के पीछे पहुंचाया - दुकान में शराब बेचना महंगा

अल्मोड़ा के लमगड़ा क्षेत्र में एक दुकानदार को अपनी दुकान में शराब बेचना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि दुकानदार आस पास के ठेके से शराब खरीदकर लाता था, फिर उसे अपनी दुकान में ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था.

Shopkeeper arrest almora
दुकान की आड़ में शराब
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 3:59 PM IST

अल्मोड़ाः गांवों में शराब की अवैध बिक्री का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. खासकर गांवों के जनरल स्टोर, दुकानें, होटल आदि अवैध शराब बिक्री के केंद्र बने हुए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने लमगड़ा क्षेत्र में एक जनरल स्टोर के स्वामी को गिरफ्तार किया है. दुकानदार दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था. वहीं, लमगड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

दरअसल, लमगड़ा थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच क्षेत्र की दुकानों से पुलिस को अवैध रूप से शराब बेचे जाने की भनक लगी थी. पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लमगड़ा ब्लॉक के सेल्टाचापड़ जैती में एक जनरल स्टोर में चेकिंग की. जिसके बाद पुलिस को मौके पर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी शराब का जखीरा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शराब को कब्जे में लिया और जनरल स्टोर के मालिक केशर सिंह उर्फ किशन सिंह पुत्र हयात सिंह को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोंक, क्षेत्र में तनाव की स्थिति

वहीं, आरोपी केशर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की. जैती चौकी के कांस्टेबल नीरज सिंह शाही ने बताया कि जनरल स्टोर का मालिक आस पास की शराब की दुकानों से शराब लाकर मुनाफा कमाने के लिए अपनी दुकान से उसे ऊंचे दामों में बेचता था. चेकिंग के दौरान उसकी दुकान से काफी मात्रा में शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 7 हजार रुपए है.

अल्मोड़ाः गांवों में शराब की अवैध बिक्री का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. खासकर गांवों के जनरल स्टोर, दुकानें, होटल आदि अवैध शराब बिक्री के केंद्र बने हुए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने लमगड़ा क्षेत्र में एक जनरल स्टोर के स्वामी को गिरफ्तार किया है. दुकानदार दुकान की आड़ में शराब बेच रहा था. वहीं, लमगड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.

दरअसल, लमगड़ा थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इसी बीच क्षेत्र की दुकानों से पुलिस को अवैध रूप से शराब बेचे जाने की भनक लगी थी. पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए लमगड़ा ब्लॉक के सेल्टाचापड़ जैती में एक जनरल स्टोर में चेकिंग की. जिसके बाद पुलिस को मौके पर अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी शराब का जखीरा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शराब को कब्जे में लिया और जनरल स्टोर के मालिक केशर सिंह उर्फ किशन सिंह पुत्र हयात सिंह को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोंक, क्षेत्र में तनाव की स्थिति

वहीं, आरोपी केशर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की. जैती चौकी के कांस्टेबल नीरज सिंह शाही ने बताया कि जनरल स्टोर का मालिक आस पास की शराब की दुकानों से शराब लाकर मुनाफा कमाने के लिए अपनी दुकान से उसे ऊंचे दामों में बेचता था. चेकिंग के दौरान उसकी दुकान से काफी मात्रा में शराब बरामद की गई है. जिसकी कीमत 7 हजार रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.