ETV Bharat / state

पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:01 PM IST

अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 27 लोगों का अलग-अलग धाराओं में चालान कर सात हजार दो सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला किया है.

etv bharat
पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार लोगों को किया गिरफ्तार

सोमेश्वर : क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों के खिलाफ चालान कर जुर्माना वसूला गया है. एक मारुती कार से दो पेटी अवैध शराब के अलावा चाय और परचून की दुकानों में भी अवैध शराब की बिक्री करने पर तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता, मोहन दानू और सुन्दर सिंह की टीम ने सोमेश्वर रानीखेत मोटर मार्ग में झुपुलचौरा के पास मारुति कार यूके04टीए 9924 में 2 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे. इस दौरान प्रदीप सिंह निवासी झुपुलचौरा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने कौसानी रोड चनौदा में भूपाल सिंह और गणेश राम को अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा को बढ़ावा देने में सोबन सिंह जीना का रहा अहम योगदान, जयंती पर दी श्रद्धांजलि

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कुल 27 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान कर सात हजार 200 का जुर्माना भी वसूला किया है. यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल आठ वाहनों का चालान कर चार हजार का जुर्माना वसूला है. वहीं, शराब पीकर उत्पात मचाने पर चार लोगों किशन थापा, दलीप सिंह, संजय कुमार और राजेंद्र राम को 81 पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार करने के साथ इनसे ₹ 1750 का जुर्माना भी वसूला गया है. जबकि, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने और बगैर मास्क पहने बाजार और सार्वजनिक स्थानों में घूम रहे 15 लोगों का संक्रामक महामारी फैलाने के अधिनियम के तहत चालान कर एक हजार 500 का जुर्माना भी वसूला गया है.

सोमेश्वर : क्षेत्र की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 लोगों के खिलाफ चालान कर जुर्माना वसूला गया है. एक मारुती कार से दो पेटी अवैध शराब के अलावा चाय और परचून की दुकानों में भी अवैध शराब की बिक्री करने पर तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता, मोहन दानू और सुन्दर सिंह की टीम ने सोमेश्वर रानीखेत मोटर मार्ग में झुपुलचौरा के पास मारुति कार यूके04टीए 9924 में 2 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे. इस दौरान प्रदीप सिंह निवासी झुपुलचौरा को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने कौसानी रोड चनौदा में भूपाल सिंह और गणेश राम को अवैध शराब के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: शिक्षा को बढ़ावा देने में सोबन सिंह जीना का रहा अहम योगदान, जयंती पर दी श्रद्धांजलि

वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने कुल 27 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में चालान कर सात हजार 200 का जुर्माना भी वसूला किया है. यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल आठ वाहनों का चालान कर चार हजार का जुर्माना वसूला है. वहीं, शराब पीकर उत्पात मचाने पर चार लोगों किशन थापा, दलीप सिंह, संजय कुमार और राजेंद्र राम को 81 पुलिस अधिनियम में गिरफ्तार करने के साथ इनसे ₹ 1750 का जुर्माना भी वसूला गया है. जबकि, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने और बगैर मास्क पहने बाजार और सार्वजनिक स्थानों में घूम रहे 15 लोगों का संक्रामक महामारी फैलाने के अधिनियम के तहत चालान कर एक हजार 500 का जुर्माना भी वसूला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.