ETV Bharat / state

फार्मासिस्टों का आंदोलन एक माह के लिए स्थगित, आश्वासन के बाद लिया ये निर्णय

author img

By

Published : May 6, 2023, 3:11 PM IST

उत्तराखंड में डिप्लोमा फार्मासिस्ट विभिन्न मांगों को लेकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे थे. अब चार मांगों पर निस्तारण का आश्वासन मिलने पर उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. अल्मोड़ा में डिप्लोमाधारी फार्मासिस्टों का आंदोलन स्थगित हो गया है.

Pharmacists Agitation Postponed
फार्मासिस्टों का आंदोलन एक माह के लिए स्थगित

अल्मोड़ाः डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आंदोलन स्थगित हो गया है. निदेशालय स्तर की चार मांगों के निस्तारण का आश्वासन मिलने के बाद फार्मासिस्टों ने एक महीने के लिए आंदोलन स्थगित किया है. वहीं, एक महीने के भीतर कार्रवाई न होने पर दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि महानिदेशक स्तर पर लंबित समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक को एक हफ्ते के भीतर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. उनकी मांगों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अधीन वीआईपी ड्यूटी, यात्रा मार्ग, मेलों आदि के दृष्टिगत रखे गए 63 पदों को यथाशीघ्र क्रियाशील करने, बीते 22 सालों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की संशोधित अराजपत्रिक व राजपत्रिक सेवा नियमावली को शीघ्र प्रख्यापित करने, फार्मासिस्ट संवर्ग के पद धारकों के पदनाम परिवर्तन यानी फार्मासिस्ट को फार्मेसी अधिकारी करना शामिल है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार, 2 घंटे तक परेशान रहे मरीज और तीमारदार

इसके अलावा चीफ फार्मासिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को जिला फार्मेसी अधिकारी और उप निदेशक फार्मेसी को संयुक्त निदेशक फार्मेसी किए जाने के लिए शासन स्तर पर परिणामी कार्रवाई किए जाने की मांग भी है. पोस्टमार्टम भत्ता चिकित्सक और स्वच्छक के पोस्टमार्टम भत्ते में वृद्धि, फार्मासिस्ट संवर्ग को अनुमन्य पोस्टमार्टम भत्ता पारिश्रमिक की विसंगतियों को दूर करने और फार्मासिस्ट को 300 रुपए पोस्टमार्टम भत्ता अनुमन्य किए जाने से निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार के आश्वासन के बाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आंदोलन को एक महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद संवर्ग के सभी फार्मासिस्ट शनिवार से सामान्य रूप से काम करने लगे हैं. गौर हो कि इससे पहले डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर फार्मासिस्ट एक घंटे का कार्यबहिष्कार कर रहे थे. जिससे अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही थी.

अल्मोड़ाः डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन का आंदोलन स्थगित हो गया है. निदेशालय स्तर की चार मांगों के निस्तारण का आश्वासन मिलने के बाद फार्मासिस्टों ने एक महीने के लिए आंदोलन स्थगित किया है. वहीं, एक महीने के भीतर कार्रवाई न होने पर दोबारा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने बताया कि महानिदेशक स्तर पर लंबित समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने चिकित्सा स्वास्थ्य महानिदेशक को एक हफ्ते के भीतर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. उनकी मांगों में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अधीन वीआईपी ड्यूटी, यात्रा मार्ग, मेलों आदि के दृष्टिगत रखे गए 63 पदों को यथाशीघ्र क्रियाशील करने, बीते 22 सालों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की संशोधित अराजपत्रिक व राजपत्रिक सेवा नियमावली को शीघ्र प्रख्यापित करने, फार्मासिस्ट संवर्ग के पद धारकों के पदनाम परिवर्तन यानी फार्मासिस्ट को फार्मेसी अधिकारी करना शामिल है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में फार्मासिस्टों का कार्य बहिष्कार, 2 घंटे तक परेशान रहे मरीज और तीमारदार

इसके अलावा चीफ फार्मासिस्ट को मुख्य फार्मेसी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को जिला फार्मेसी अधिकारी और उप निदेशक फार्मेसी को संयुक्त निदेशक फार्मेसी किए जाने के लिए शासन स्तर पर परिणामी कार्रवाई किए जाने की मांग भी है. पोस्टमार्टम भत्ता चिकित्सक और स्वच्छक के पोस्टमार्टम भत्ते में वृद्धि, फार्मासिस्ट संवर्ग को अनुमन्य पोस्टमार्टम भत्ता पारिश्रमिक की विसंगतियों को दूर करने और फार्मासिस्ट को 300 रुपए पोस्टमार्टम भत्ता अनुमन्य किए जाने से निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं, स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार के आश्वासन के बाद फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने आंदोलन को एक महीने के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद संवर्ग के सभी फार्मासिस्ट शनिवार से सामान्य रूप से काम करने लगे हैं. गौर हो कि इससे पहले डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर फार्मासिस्ट एक घंटे का कार्यबहिष्कार कर रहे थे. जिससे अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित हो रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.