अल्मोड़ाः पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन का धरना आज तीसरे दिन भी जारी रहा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्याल्दे विकासखंड के पेंशनर्स ने धरना दिया. पेंशनर्स खातों से जबरन वसूली बंद करने, वसूली गई धनराशि ब्याज समेत वापस देने और गोल्डन कार्ड की व्यवस्था करने की मांग शामिल हैं.
पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन से जुड़े शोबन सिंह मावड़ी, बीडी सती, गंगा दत्त जोशी आदि पेंशनर्स ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पेंशनर्स की सहमति के बिना ही कैश लैस उपचार का सब्जबाग दिखाकर जनवरी 2021 से उनके खाते से 250 से लेकर 1,000 रुपये की जबरन कटौती की जा रही है. जबकि, गोल्डन कार्ड से किसी को लाभ नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः Exclusive: रानीपोखरी पुल के नीचे चल रहा था 'खेल', तस्वीरों में देखें पुल टूटने का सच
उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 10 फीसदी लोगों के भी गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स के खातों से वसूली कर बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने की साजिश कर रही है. इसलिए उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. उधर, भिकियासैंण में भी पेंशनर्स का धरना प्रदर्शन जारी रहा.