ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में 3.18 करोड़ की लागत से तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट - Oxygen plant at Almora Medical College

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 3.18 करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है.

oxygen-plant-to-be-built-in-almora-at-a-cost-of-3-dot-18-crore
अल्मोड़ा में 3.18 करोड़ की लागत से तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : May 6, 2021, 5:19 PM IST

अल्मोड़ा: कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इस ऑक्सीजन प्लांट को बनाने की मंजूरी पिछले साल ही मिल गयी थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुस्ती के चलते इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया था.

अल्मोड़ा में 3.18 करोड़ की लागत से तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

अब कोरोना की बेकाबू होती स्थिति के बाद यहां ऑक्सीजन प्लांट बनाने का कार्य शुरू होने लगा है. यह आक्सीजन प्लांट 3.18 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगले 15 दिन के अंदर यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. जहां से 240 बैड्स को ऑक्सीजन से जोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें- 70 साल में मिली स्वास्थ्य संरचना की विरासत पर्याप्त नहीं, राजनीति न करें : कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बताया कि अभी उनके पास 125 बेड सिलेंडर और 70 छोटे सिलेंडर उपलब्ध हैं. जब यह ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा तो इससे पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत के मरीजों को भी आपातकाल में ऑक्सीजन के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा.

अल्मोड़ा: कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की कवायद तेज हो गयी है. इस ऑक्सीजन प्लांट को बनाने की मंजूरी पिछले साल ही मिल गयी थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सुस्ती के चलते इसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया था.

अल्मोड़ा में 3.18 करोड़ की लागत से तैयार होगा ऑक्सीजन प्लांट

अब कोरोना की बेकाबू होती स्थिति के बाद यहां ऑक्सीजन प्लांट बनाने का कार्य शुरू होने लगा है. यह आक्सीजन प्लांट 3.18 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरजी नौटियाल ने बताया कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगले 15 दिन के अंदर यह ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. जहां से 240 बैड्स को ऑक्सीजन से जोड़ दिया जाएगा.

पढ़ें- 70 साल में मिली स्वास्थ्य संरचना की विरासत पर्याप्त नहीं, राजनीति न करें : कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बताया कि अभी उनके पास 125 बेड सिलेंडर और 70 छोटे सिलेंडर उपलब्ध हैं. जब यह ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा तो इससे पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चम्पावत के मरीजों को भी आपातकाल में ऑक्सीजन के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.