अल्मोड़ा: प्रदेश सरकार शराब के ओवर रेट को रोकने के लाख दावे करे, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है. अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में एक मात्र शराब की दुकान है. वहां पर भी ओवर रेट शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है. वहीं शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.
दरअसल हेमराज सिंह चौहान नाम के एक शख्स ने आबकारी विभाग के टोल फ्री नंबर 18001804253 पर ओवर रेट शराब बिक्री की शिकायत की थी. इसके बाद भी आबकारी विभाग ने ठेका संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं जब हेमराज ने दोबारा से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत का स्टेटस जानना चाहा, तो भी उन्हें इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हेमराज के मुताबिक ठेका संचालक मनमर्जी से शराब के दाम ले रहे हैं. दुकान के बाहर आबकारी विभाग द्वारा कोई रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई है.
ये भी पढ़ें:सोमेश्वरः दौलाघट-गुरना मोटर मार्ग का मंत्री रेखा आर्य ने किया शिलान्यास, दी कई सौगात
वहीं मामले में जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि ओवर रेट शराब बेचने का मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. अगर कोई दुकान संचालक ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.