अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में बन रही 115 सड़कों का कोरोना के बाद से ही कार्य ठप पड़ा हुआ है. जिस कारण सड़कों की गति की रफ्तार में ब्रेक लग गया है. जिसे लेकर पीएमजीएसवाई खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कोरोना के कारण निर्माण कार्यों पर काफी प्रभाव पड़ा है. वहीं, मजदूरों की कमी के कारण जिले में तमाम कार्य अधर में लटके हुए हैं.
पढ़ें- 74 सालों से एक अदद सड़क के इंतजार में ग्रामीणों की पथराई आंखें
पीएमजीएसवाई खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता के सी आर्य ने बताया कि कोरोना महामारी से पहले जिले में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा था. जिले में 115 सड़कों पर कार्य चल रहा था, जिनकी लंबाई 1018 किलोमीटर है. जिनमें 80 से लेकर 200 प्रवासी मजदूर कार्य कर रहे थे. लेकिन कोरोना काल में कार्य रोक दिया गया है. मजदूरों के घर वापसी से विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि सड़कों पर अभी तक 50 से 60 फीसदी कार्य पूरा हो जाता, लेकिन मजदूर न होने से इन सड़कों पर 5 फीसदी ही कार्य हो सका है.