अल्मोड़ाः बाड़ेछीना-शेराघाट मार्ग पर देर शाम एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे से पहले सड़क किनारे खड़ा एक युवक वाहन की चपेट में आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, वाहन सवार 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन बारातियों को लेकर लौट रहा था.
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर से बारात शेराघाट के पास किसी गांव में पहुंची थी. देर शाम वहां से लौटते समय बारातियों का यह वाहन शेराघाट से कुछ आगे अनियंत्रित होकर 100 फिट खाई में गिर गई. गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुचलती हुई हादसे का शिकार हुई. जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बारात की गाड़ी में सवार 4 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः बंद हाईवे पर फंसी गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी SDRF
बताया जा रहा है कि गाड़ी का चालक नशे में था. जिस कारण उसका गाड़ी से संतुलन बिगड़ गया और हादसा हुआ. वहीं, घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को दी. सूचना पहुंची राजस्व पुलिस ने गाड़ी में फंसे घायलों को वाहन से बाहर निकाला. साथ ही 108 सेवा की मदद से पीएचसी शेराघाट भेजा.