रानीखेत: ताड़ीखेत विकासखंड के गांवों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज बिल्लेख गांव निवासी 40 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. बता दें कि इससे पहले दिल्ली से आया उसका भाई भी 21 मई को कोरोना पाॅजिटिव निकला था. बिल्लेख गांव निवासी युवक 15 मार्च को अपनी भतीजी के नामकरण में सम्मिलित होने गुड़गांव गया था. लेकिन लाॅकडाउन के चलते वहीं फंस गया.
बताया जा रहा है कि 10 मई को वह अपने भाई, भाभी और भतीजी के साथ रोडवेज बस से अल्मोड़ा पहुंचा. अल्मोड़ा से सभी रोडवेज बस द्वारा भुजान पहुंचे और फिर भुजान से टैक्सी द्वारा गांव पहुंचे. गांव में गुड़गांव से आये ये सभी लोग होम क्वारंटाइन में थे.
पढ़े: कोरोना इफेक्ट: वीरान हुआ देहरादून का 'ईद'गाह, हर साल हजारों नमाजी एक साथ अदा करते थे नमाज
21 मई को युवक के भाई के कोरोना संक्रमित होने पर उसकी पत्नी तथा दो बच्चियों तथा भाई को प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया. रविवार को 40 वर्षीय इस युवक की सैंपल की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई. इसे उपचार के लिए अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है.