सोमेश्वरः नगर में एक बाइक और बोलेरो की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, बीती रात अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर काफलीगैर के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर बोलेरो कार से जा टकराई. दुर्घटना में अल्मोड़ा के खत्याड़ी गांव के दो युवक करन कनवाल और रजत नयाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं, आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को 108 एम्बुलेंस से हायर सेन्टर रेफर किया गया.
यह भी पढ़ेंः सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं
इधर, देर रात एक युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल अल्मोड़ा में मौत हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी है.