सोमेश्वर: मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सोमेश्वर पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में ताकुला में 3 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.
पहाड़ों में बढ़ते नशे के मामलों को देखते हुए पुलिस-प्रशासन फुल एक्शन में हैं. इसी कड़ी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. थाना सोमेश्वर की ताकुला चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंजना होटल ताकुला में जोग राम पुत्र किशन राम निवासी जाखसौड़ा, पोस्ट कफड़खान जिला अल्मोड़ा के कब्जे से एक बोरे में 3 पेटी देशी अवैध शराब बरामद की है.
पढ़ें- उत्तराखंड कांग्रेस में 'कप्तान' बदले, टीम वही पुरानी, नई कार्यकारिणी बनाने में कमजोर दिखे माहरा
आरोपी जोगा राम को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है. चेकिंग टीम में थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद,चौकी प्रभारी ताकुला हरी राम, कॉस्टेबल पंकज वर्मा मौजूद थे.