अल्मोड़ा: जिले के मरचूला क्षेत्र में जंगल में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. महिला बीते शाम जंगल में लकड़ी लेने गई थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद आज महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. अंदेशा जताया जा रहा है कि बाघ ने महिला को अपना शिकार बनाया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.
जानकारी के मुताबिक मरचूला क्षेत्र की झड़गांव की रहने वाली 65 वर्षीय परी देवी घर में अकेली रहती थी. महिला लकड़ी बेचकर अपना जीवन यापन करती थी. बीते शुक्रवार की शाम वह लकड़ी लेने जंगल गयी थी. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. बाद में ग्रामीणों ने ढूंढा तो जंगल में महिला के चप्पल मिले, लेकिन महिला नहीं मिली.
पढ़ें- विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी पहुंची कोटद्वार, बोलीं- उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि
इसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया. जिसके बाद आज सुबह 10 बजे महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में जंगल में बरामद किया गया. यह जंगल कॉर्बेट पार्क के कालागढ़ रेंज से सटा हुआ है. इसलिए यह आशंका जताई जा रही महिला को यहां टाइगर ने निवाला बनाया होगा. इसकी जांच के लिए डीएफओ महातिम यादव खुद मौके पर पहुंचे.