अल्मोड़ा : जिले के लमगड़ा विकासखंड के सैकड़ों गांवों को पेयजल मुहैया कराने के लिए बनाई गई कपिलेश्वर पेयजल योजना से अब पानी मिल सकेगा. पूर्व में बिजली की नियमित आपूर्ति न होने के कारण इस योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन सत्यों गांव में सब स्टेशन की स्वीकृति के बाद अब इस योजना को नियमित रूप से बिजली उपलब्ध हो सकेगी.
लमगड़ा विकासखंड में पेयजल की समस्या को देखते हुए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने यहां करोड़ों रुपये की लागत से कपिलेश्वर पंपिग पेयजल योजना का निर्माण किया था. विकासखंड को बस स्टेशन से बिजली आपूर्ति होने के कारण पंपिग पेयजल योजना के लिए नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, जिस कारण यहां के लोग इस योजना के लिए बिजली के अलग फीडर की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-नगर पालिका से निगम बनने के बाद भी नहीं हुआ कूड़ा निस्तारण, कई दिनों से सुलग रहा डंपिंग जोन
स्थानीय विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल की दखल के बाद कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने सत्यों में बिजली का सब स्टेशन बनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद अब इस योजना को नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी. इस योजना से लोगों की पेयजल समस्या का भी समाधान हो सकेगा. लमगड़ा ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष दीवान सतवाले ने कहा है कि स्थानीय विधायक और जनता के दबाव के बाद स्वीकृत सब स्टेशन से ब्लॉक में बिजली की समस्या दूर हो सकेगी.