सोमेश्वर: नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत श्री हरि लक्ष्मी सेवा संस्थान द्वारिका के सौजन्य से चनौदा में एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के दर्जनों गरीबों को कंबल और गुड़ का निःशुल्क वितरण किया गया. श्री हरि लक्ष्मी सेवा संस्थान द्वारिका दिल्ली के सौजन्य से मकर संक्रांति के मौके पर गांधी आश्रम चनौदा के परिसर में निर्धन लोगों के लिए कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
संस्था के संस्थापक केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक बीके उप्रेती की ओर से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक असहाय और गरीब लोगों को ठण्ड से बचने हेतु कम्बलों और गुड़ का निःशुल्क वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केनरा बैंक के प्रबंधक अनिल सिंह नगन्याल ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य 'नर सेवा ही नारायण सेवा' है. जो कि प्रतिवर्ष चनौदा में गरीबों को राशन, कंबल और अन्य सामग्री वितरित करते रहे हैं तथा कोरोना काल में भी इस कार्यक्रम को जारी रखे हुए हैं.
पढ़ें: आज से होगा शुरू संसद भवन की नई इमारत का निर्माण
लाभार्थियों ने खुशी जताते हुए कहा कि संस्था के द्वारा विगत एक दशक से अधिक समय से निराश्रितों, असहायों और गरीब लोगों को मदद की जा रही है वह सराहनीय है. महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के शिक्षक शंकर बोरा ने कार्यक्रम का संचालन किया और श्री हरि लक्ष्मी सेवा संस्थान के प्रयासों को गरीब हित में बताया. इस मौके पर रिटायर्ड शिक्षक कमल सिंह भाकुनी, गांधी आश्रम के व्यवस्थापक धन सिंह परिहार, कैलाश सिंह सहित अनेक लाभार्थी मौजूद रहे.