श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा महाकाल लोक: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद आज से इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. महाकाल लोक में बनी 25 फीट ऊंची दीवार पर लगी म्यूरल में भगवान शिव की कथाएं दर्शायी गई हैं. इसको देख श्रद्धालु इतिहास को जान सकेंगे.
PM Mementoes Auction: प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह 2022 की नीलामी की आज की जाएगी. साल 2022 में प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर शुरू हुई थी.
SBI PO 2022 भर्ती: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में प्रॉबेशनरी ऑफिसर के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन. एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर सबमिट कर सकते हैं. आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 750 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा.
IGNOU Placement ड्राइव: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का कैंपस प्लेसमेंट सेल (सीपीसी) दिल्ली एनसीआर क्षेत्रीय सेंटर की हेल्प से आज प्लेसमेंट ड्राइव चलाएगा. इग्नू से ग्रेजुएशन या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस अभियान में भाग लेने के पात्र हैं. जो उम्मीदवार इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए इच्छुक हैं वो सुबह 10 बजे बीआर अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर, इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में रिपोर्ट करना होगा.
यूजीसी नेट परीक्षा: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन आज होगा. ये परीक्षा यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज) चरण- IV के लिए होगी.
मौसम अपडेट: आज उत्तराखंड में ओलावृष्टि और तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.
उत्तराखंड-हरियाणा मैच: आज गुजरात के वडोदरा में हरियाणा की टीम से भिड़ेगी उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम. एकता बिष्ट को राज्य की महिला टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है.