अल्मोड़ा: जिले में पिछले काफी समय से बारिश नहीं हुई है. इसके कारण किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं. उधर पहाड़ी क्षेत्रों की फसलें बारिश के अभाव में बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसान खासे मायूस हैं.
जिले का हवालबाग विकासखंड स्थित चौसली गांव सरसों की खेती के लिए जाना जाता है. लेकिन वर्तमान में बारिश कम होने की वजह से गांव की सरसों की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि सालभर के तेल की जरूरत इसी सरसों से वो पूरा करते हैं. साथ ही वह सरसों को बाजारों में भी ले जाकर बेचते हैं और इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है.
ये भी पढ़ें: सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
चौसली गांव के किसानों ने बताया कि चौसली गांव में करीब 200 परिवार निवास करते हैं, हर किसान डेढ़ से दो कुंतल तक की सरसों पैदा करता है. लेकिन इस बार बारिश नहीं होने की वजह से सरसों की फसल खेत मे ही सूख गई है. ऐसे में गांव के सभी किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.