अल्मोड़ाः कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर में एलएलबी (LLB) की प्रवेश परीक्षा देने आया एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है. आरोपी अपने भाई की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. परिसर प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना (एसएसजे) परिसर के विधि संकाय में शुक्रवार को एलएलबी की प्रवेश परीक्षा हुई. इस दौरान फर्जी तरीके से प्रवेश परीक्षा दे रहा एक अभ्यर्थी कक्ष निरीक्षक की नजर से नहीं बच पाया. बताया जा रहा है कि कक्ष निरीक्षक आरोपी युवक को पहचानते थे. जिसके बाद ही यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.
ये भी पढ़ेंः नर्स पर हमला करने वाला आरोपी नौशाद गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
विधि संकाय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जीवन सिंह बिष्ट ने पुलिस को इसकी सूचना दी और कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर सौंपी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम त्रिभुवन भट्ट बताया. आरोपी ने बताया कि वो अपने भाई हेमंत भट्ट की जगह प्रवेश परीक्षा देना आया था. आरोपी गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं, मामले में सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. आमतौर पर परीक्षा के दौरान इस तरह के मुन्ना भाई पकड़े जाते हैं.