ETV Bharat / state

कोरोना पर सांसद और विधानसभा उपाध्यक्ष की बैठक, कोविड सेंटर बनाने के निर्देश - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

कोरोना को लेकर अल्मोड़ा के सांसद और विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साध बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Almora
सांसद और विधानसभा उपाध्यक्ष की बैठक
author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:42 PM IST

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कोरोना के मरीजों को बाहर रेफर नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों का इलाज अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में ही करने को कहा गया है. वहीं, द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में भी कोविड के मरीजों के लिए 400 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना पर सांसद और विधानसभा उपाध्यक्ष की बैठक

सांसद अजय टम्टा ने बताया कि अल्मोड़ा के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल में तब्दील किया गया है. यहां कोरोना के मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गई है. सांसद टम्टा ने कहा कि अभी तक ये व्यवस्थाएं बेस अस्पताल में ही देखने को मिल रही थीं. लेकिन अब कोविड के मरीजों का इलाज की मेडिकल में भी किया जाएगा. इसके लिए सीएम से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को रेफर ना करके उनका इलाज यहीं हो, इसके लिए जरूरी हर उपकरण और जीवन रक्षक दवाएं मंगवाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से बुरा हाल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कॉलेज में भी एक 400 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. ताकि उस क्षेत्र के मरीजों का इलाज वहीं हो सके. वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वर्तमान में स्टॉफ की भारी कमी है. इस संबंध में वो जल्द ही स्वास्थ्य सचिव और शासन से बात करेंगे.

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कोरोना के मरीजों को बाहर रेफर नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. मरीजों का इलाज अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में ही करने को कहा गया है. वहीं, द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में भी कोविड के मरीजों के लिए 400 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना पर सांसद और विधानसभा उपाध्यक्ष की बैठक

सांसद अजय टम्टा ने बताया कि अल्मोड़ा के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल में तब्दील किया गया है. यहां कोरोना के मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था की गई है. सांसद टम्टा ने कहा कि अभी तक ये व्यवस्थाएं बेस अस्पताल में ही देखने को मिल रही थीं. लेकिन अब कोविड के मरीजों का इलाज की मेडिकल में भी किया जाएगा. इसके लिए सीएम से भी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को रेफर ना करके उनका इलाज यहीं हो, इसके लिए जरूरी हर उपकरण और जीवन रक्षक दवाएं मंगवाई गई हैं.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना से बुरा हाल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने उठाए सवाल

उन्होंने बताया कि द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कॉलेज में भी एक 400 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. ताकि उस क्षेत्र के मरीजों का इलाज वहीं हो सके. वहीं, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वर्तमान में स्टॉफ की भारी कमी है. इस संबंध में वो जल्द ही स्वास्थ्य सचिव और शासन से बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.