चंपावत: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा चंपावत दौरे पर हैं. सांसद का जगबुड़ा पुल पर जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अगवानी में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसद अजय टम्टा ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया.
सांसद अजय टम्टा ने टनकपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सांसद टम्टा जहां सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं भी सुनीं. इस दौरान जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने टनकपुर की शारदा नदी पर खनन खुलवाने व भंडारण में शिथिलता को दूर करने, रेलवे किनारे रहने वाले लोगों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की. जिलाध्यक्ष ने सांसद को बताया कि टनकपुर क्षेत्र के लोगों का मुख्य रोजगार शारदा खनन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने किया प्रदर्शन, सदन में उठाएगी महंगाई का मुद्दा
लेकिन अभी तक शासन स्तर से टनकपुर शारदा नदी में अपस्ट्रीम में खनन की परमिशन नहीं दी गई है. जबकि सीमांत क्षेत्र के खनन व्यवसायी लगातार शासन प्रशासन से शारदा के अपस्ट्रीम में खनन खुलवाने की मांग कर रहे हैं. अपस्ट्रीम खनन की परमिशन व भंडारण नियमों में शिथिलता होने से लोगों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने लगा है. वहीं सांसद ने भाजपा जिलाध्यक्ष की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. सांसद अजय टम्टा ने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर समस्याओं के जल्द निदान का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया.