अल्मोड़ा: देशभर में इनदिनों कोरोना टीकाकरण चल रहा है. अल्मोड़ा जिले में भी तेजी से कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. जिले में अब तक 4 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स और 2000 से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अब तक जिले में 89 प्रतिशत हेल्थ वर्कस और 65 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है. उधर, नगर निगम देहरादून के 2065 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. अभी केवल नगर निगम के सफाई से जुड़े कर्मचारियों को ही टीका लगाया जा रहा है.
जिले में आठ फरवरी से दूसरे चरण में अंग्रिम पंक्ति के कार्मिकों का टीकाकरण शुरू हुआ है. इससे पहले प्रथम चरण के तहत हेल्थ वर्कर्स को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में तीन हजार अंग्रिम पंक्ति कार्मिकों का डाटा तैयार किया गया है. इसके लिए जिले में 12 केंद्रों में टीकाकरण किया जा रहा है.
पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आधी आबादी को मिलेगा ₹5 लाख का ब्याज मुक्त ऋण
सीएमओ सविता हयांकी ने बताया कि जिले में अब तक दूसरे चरण में 2194 कार्मिकों का टीकाकरण किया जा चुका है. अब भी टीकाकरण जारी है. वहीं, इससे पहले 5500 स्वास्थ्य कर्मियों में से 4700 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. जिले में बेस अस्पताल अल्मोड़ा, जिला अस्पताल, रानीखेत, चौखुटिया, भिकियासैंण, धौलादेवी, द्वाराहाट, सोमेश्वर, लमगड़ा, स्याल्दे, सल्ट और ताड़ीखेत में टीकाकरण किया जा रहा है.
नगर निगम देहरादून के कर्मियों का वैक्सीनेशन
नगर निगम देहरादून के 2065 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. अभी केवल नगर निगम के सफाई से जुड़े कर्मचारियों को ही टीका लगाया जा रहा है. इसके बाद केंद्र के निर्देशानुसार अन्य कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे. नगर निगम में लगे कैंप में प्रतिदिन 100 सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. यह कैंप 10 दिन तक लगा रहेगा. इसके अलावा सफाई कर्मचारी अस्पताल में भी टीकाकरण करा सकते है, लेकिन उनको प्रमाणपत्र दिखाना होगा.
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी ने बताया कि नगर निगम 2065 फ्रंटलाइन सफाई कर्मचारी है. जितने भी निगम के कर्मचारी निगम में लगे शिविर में आते रहेंगे, तब तक कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा. हमारी कोशिश है कि अधिकतम कर्मचारियों का टीकाकरण हो सके. प्रतिदिन हमने नगर निगम में लगे कैंप में सौ सफाई कर्मचारियों का टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा है.