अल्मोड़ाः विकासखंड धौलादेवी के ग्राम पंचायत काफली में जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने जनसभा आयोजित की. इस बैठक में दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल के सम्मुख रखा. इस दौरान विधायक कुंजवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.
वहीं, विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि क्षेत्र में गांव-गांव सड़क योजना, पम्पिंग योजना, कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंदिरा आवास सहित राज्य की तमाम विकास कार्यों को हमारी सरकार ने ही किया. लेकिन वर्तमान सरकार ने आज कई कार्यों को रोकने का काम किया है. राज्य सरकार ने कांग्रेस सरकार में स्वीकृत 100 करोड़ की हरिराम टम्टा शिल्पकार कौशल योजना को रोका गया, जिसका खामियाजा बेरोजगार युवाओं के रोजगार में पड़ा है. हम जागेश्वर विधानसभा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास करते आए हैं, लेकिन भाजपा की सरकार देश को जाति-धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है. जिससे आज देश में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, विस्थापितों की मिलेगी राहत
वहीं, वर्तमान सरकार को कोसते हुए कुंजवाल ने कहा कि गरीब, बेरोजगार युवाओं व किसानों को लगातार परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2022 में कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की.