ETV Bharat / state

चौखुटिया से लापता नाबालिग नोएडा से बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार - Minor girl missing from Chaukhutia

चौखुटिया से लापता नाबालिग मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को नोएडा से बरामद किया है. साथ ही नाबिलग को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Minor missing from Chaukhutia
चौखुटिया से लापता नाबालिग नोएडा से बरामद
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 8:50 PM IST

अल्मोड़ा: चौखुटिया के एक गांव से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से बरामद किया है. वहीं नाबालिग को बहला फुसला कर ले गए युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376, 363 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि चौखुटिया तहसील के एक गांव से विगत 5 जुलाई को एक नाबालिग के अचानक गायब हो जाने की तहरीर बालिका के पिता ने चौखुटिया थाने में दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन के लिए दो टीमें गठित की. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई तो ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने मामले ने चौखुटिया में प्रदर्शन किया. बालिका की खोजबीन के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली. जिसके बाद बालिका को नोएडा से बरामद किया गया.

पढे़ं- नाबालिग किशोरी पांच दिन से लापता, अंधेरे में हाथ पैर मार रही पुलिस

पुलिस के अनुसार शेखपुरा भावनपुर मेरठ निवासी आरोपी आमिल पुत्र आबिद पुलिस से बचने के लिए नाबालिग को नोएडा लेकर गया था. जहां पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आमिल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376, 363 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढे़ं- चौखुटिया: लापता नाबालिग का सुराग नहीं लगा पा रही पुलिस, गुस्साए लोगों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश

बालिका को खोजने में पुलिस की कार्रवाई: एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. दोनों टीमें गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गई. पुलिस टीमों ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सभी संभावित क्षेत्रों में तलाश की. साइबर सेल की भी मदद ली गई. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा से शेखपुरा भावनपुर मेरठ निवासी आमिल पुत्र आबिद के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया. आमिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

अल्मोड़ा: चौखुटिया के एक गांव से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से बरामद किया है. वहीं नाबालिग को बहला फुसला कर ले गए युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376, 363 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि चौखुटिया तहसील के एक गांव से विगत 5 जुलाई को एक नाबालिग के अचानक गायब हो जाने की तहरीर बालिका के पिता ने चौखुटिया थाने में दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन के लिए दो टीमें गठित की. तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई तो ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने मामले ने चौखुटिया में प्रदर्शन किया. बालिका की खोजबीन के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली. जिसके बाद बालिका को नोएडा से बरामद किया गया.

पढे़ं- नाबालिग किशोरी पांच दिन से लापता, अंधेरे में हाथ पैर मार रही पुलिस

पुलिस के अनुसार शेखपुरा भावनपुर मेरठ निवासी आरोपी आमिल पुत्र आबिद पुलिस से बचने के लिए नाबालिग को नोएडा लेकर गया था. जहां पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी आमिल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376, 363 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पढे़ं- चौखुटिया: लापता नाबालिग का सुराग नहीं लगा पा रही पुलिस, गुस्साए लोगों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश

बालिका को खोजने में पुलिस की कार्रवाई: एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. दोनों टीमें गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गई. पुलिस टीमों ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सभी संभावित क्षेत्रों में तलाश की. साइबर सेल की भी मदद ली गई. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा से शेखपुरा भावनपुर मेरठ निवासी आमिल पुत्र आबिद के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया. आमिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.