अल्मोड़ा: महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपनी विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के विकास कार्यों की शुक्रवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान लापरवाह अधिकारियों को मंत्री रेखा आर्या ने जमकर फटकार लगाई. इस दौरान डीएम नितिन भदौरिया, सीडीओ सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
मंत्री रेखा आर्या ने कार्ययोजनाओं से जुड़े अपडेट मांगें तो कई अधिकारियों ने असमर्थता जताई. इस पर मंत्री रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी जताते हुए आगे से कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिये. मंत्री रेखा आर्या ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों की प्रगति में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये.
इस दौरान उन्होंने जल निगम और जल संस्थान की समीक्षा के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को ठीक करने के निर्देश दिये. रेखा आर्य ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को शुद्व जल दिया जाना है, जिसकी सर्वे ठीक तरीके से की जाए. उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए शासन से धन की मांग करें.
पढ़ें- धन सिंह रावत ने किया प्रदेश के पहले एमडीआर टीबी वॉर्ड का लोकार्पण
उन्होंने कहा कि हैण्डपंप लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों को ठीक करने और कई विद्यालयों में चारदीवारी आदि का कार्य करने के निर्देश दिये.