सोमेश्वर: बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा के अमखोली में गुरुवार को पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटे. उन्होंने अनेक गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना. वहीं, रेखा आर्य ने विधायक निधि से विकास कार्यों के लिए 3 लाख रुपए के बजट की घोषणा भी की.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उन्होंने अमखोली गांव में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थियों को किट प्रदान किए. इसके बाद उन्होंने ताकुला ब्लॉक का भ्रमण कर अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की. साथ ही उन्होंने ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ताकुला ब्लॉक का भ्रमण कर आम जन की समस्याएं सुनीं. वहीं, उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हरिदत्त लोहनी के स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के अजय ओली को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, बाल श्रम के खिलाफ चलाते हैं मुहिम
वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने कहा वो मुख्यमंत्री से अपने स्तर से आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने साढ़े 4 साल के कार्यकाल में ताकुला में गैस गोदाम का निर्माण, कई मोटर मार्गों का निर्माण, स्कूलों में फर्नीचर और मंदिरों का सौंदर्यीकरण सहित कई विकास कार्य किए हैं. इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके समक्ष अनेकों समस्याएं गिनाईं.